BJP eyes brahmin voters to win up assembly election 2022 jp nadd meets up brahmin ministers upat

admin

BJP eyes brahmin voters to win up assembly election 2022 jp nadd meets up brahmin ministers upat



लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) ब्राह्मणों (Brahmin Voters) को साधने की कवायद में जुट गई है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दिल्ली में यूपी के कई कद्दावर नेताओं से मुलाकात की. खास बात ये रही कि सभी के सभी नेता ब्राह्मण समुदाय से थे. मिलन वाले नेताओं में कई यूपी सरकार के मंत्री और कई पूर्व मंत्री मंत्री शामिल रहे. सभी ने जेपी नड्डा को भगवान परशुराम की फोटो भी भेट की है. मीटिंग से निकलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने न्यूज़ 18 को बताया कि हम लोगों ने एक मांग मांग पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपा है. लगभग 80 अलग-अलग ब्राह्मण समुदाय के संगठनों ने कई मुद्दों पर सरकार से कुछ चाहा है. वही मांग पत्र हमने सौंपा है। हम यह भी मैसेज देना चाहते हैं कि पूरी ब्राह्मण बिरादरी योगी आदित्यनाथ की सरकार के साथ है और चुनाव में जी-जान से जुटी रहेगी.
जिन नेताओं ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है उनमें कानून मंत्री बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, आनन्द स्वरूप शुक्ला, शिव प्रताप शुक्ला, उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारी अभिजात मिश्रा भी इनके साथ जेपी नड्डा से मिले. चुनावी दौर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ब्राह्मण मंत्रियों की मुलाकात अहम मानी जा रही है. हालांकि देखने वाली बात ये भी है कि मंत्रियों के इस दल में जितिन प्रसाद शामिल नहीं थे. उन्हें हाल ही में यूपी सरकार ने कैबिनेट मंत्री बनाया था. उनके मंत्री बनाये जाने के बाद से ये बात कही जा रही थी कि ब्राह्मण वोटों को समेटने के लिए जितिन को उपकृत किया गया है. जितिन प्रसाद के बारे में पता चला कि व जन विश्वास यात्रा में व्यस्तता के कारण दिल्ली नहीं जा सके.
ब्राह्मण वोटरों की संख्या 8-10 फीसदीबता दें कि यूपी में ब्राह्मण वोटरों की संख्या 8-10 फीसदी मानी जाती है. योगी सरकार में शुरुआती कुछ घटनाओं के बाद से ही ये सवाल उठाये जा रहे थे कि ब्राह्मण मतदाता सरकार से नाराज हैं. इसे साधने के लिए न सिर्फ जितिन प्रसाद को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया बल्कि मोदी सरकार में अजय मिश्रा टेनी को गृह राज्य मंत्री पद से भी नवाजा गया. बता दें कि ब्राह्मण वोटरों को लुभाने के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस ने भरपूर प्रयास किये हैं. सपा ने तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे भगवान परशुराम की बड़ी प्रतिमा भी लगाई है. इसके अलावा बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन पूरे राज्य में किये हैं. कांग्रेस भी अपने पुराने वोट बैंक को लुभाने के लिए जी-जान से जुटी है.
योगी सरकार में 10 मंत्री ब्राह्मण समुदाय सेबता दें कि यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान से भी रविवार को कुछ ब्राह्मण मंत्रियों ने दिल्ली में मुलाकात की थी. उनसे मिलने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी गये थे. हालांकि जेपी नड्डा से मुलाकात की जो फोटो आयी है उसमें दिनेश शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं. ब्राह्मण समुदाय की योगी सरकार से नाराजगी की चाहे जितनी बातें कही जायें लेकिन, सरकार ने उनकी संख्या बल के अनुपात से ज्यादा ही कैबिनेट में बर्थ दिया है. योगी सरकार में 60 मंत्रियों में से 10 ब्राह्मण समुदाय से हैं. मौजूदा सरकार में डॉ दिनेश शर्मा, बृजेश पाठक, श्रीकांत शर्मा, रामनरेश अग्निहोत्री, डॉ. नीलकंठ तिवारी, सतीश चंद्र द्विवेदी, अनिल शर्मा, आनंद स्वरूप शुक्ला, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और  जितिन प्रसाद मंत्री हैं. सपा की ही तरह बीजेपी ने भी ब्राह्मण समुदाय के हृदय नारायण दीक्षित को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

Brahmin Politics in UP Chunav: योगी सरकार में इतने मंत्री ब्राह्मण, पढ़िए जेपी नड्डा ने क्या सौंपी जिम्मेदारी

UP Chunav: PM मोदी विकास के एजेंडे तो अमित शाह यात्राओं से साध रहे यूपी में ‘जनविश्वास’, यह है बीजेपी का ‘डबल’ गेम प्लान

कोरोना कहर के बीच गुड न्यूज: UP में 7 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा, इस मामले में उत्तर प्रदेश बना देश में नंबर वन

‘बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र’

Assembly Election 2022: यूपी का फीडबैक तय करेगा चुनाव होगा या नहीं, ECI टीम 28 दिसंबर से तीनदिनी दौरे पर

UPTET 2021: फ्री में पहुंच सकेंगे परीक्षा केंद्र, यूपीटीईटी 2021 में मिलेगी ये खास सुविधा

Inside Story: बीजेपी नेताओं ने बताया यूपी में क्यों नाराज़ हैं ब्राह्मण, जेपी नड्डा के सामने रखी अपनी मांग

AKTU term end exams: एकेटीयू के टर्म एंड एग्जाम कल से शुरू, निर्देश जारी

पीयूष जैन का बीजेपी से संबंध, सपा की रैलियों में भीड़ देखकर घबराई सरकार, पढ़िए अखिलेश यादव का Exclusive Interview

UP Weather: अगले 24 घंटे में लखनऊ सहित यूपी के इन 20 शहरों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले

Winter vacation in UP school: यूपी के स्कूलों में 14 दिन का होगा शीतकालीन अवकाश, जानें कब से कब-तक

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Assembly Election, UP Brahmin Voters, Uttar Pradesh Elections



Source link