मथुरा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) के दौरान मथुरा से एक बुरी खबर सामने आयी है. दरसअल मथुरा की छाता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे योगी कैबिनेट के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण (Chaudhary Laxmi Narayan) के सहयोगी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मथुरा पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम रामवीर (Ramvir) है और वह भाजपा कैंडिडेट के सहयोगी थे.
जानकारी के मुताबिक, रामवीर मथुरा जिले के पैगांव के ग्राम प्रधान थे और इस बार उन्होंने भाजपा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक की भूमिका निभाई थी. बताया जा रहा है कि वह कोकोलावनधाम में परिक्रमा करने के बाद शनिदेव के दर्शन के लिए गए थे. इसी बीच बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं, जब तक वहां मौजूद श्रद्धालु कुछ समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो चुके थे.
मौके पर पहुंचा भारी पुलिस फोर्सचुनावी माहौल के बीच हुई इस हत्या से हड़कंप मच गया है. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के सहयोगी की हत्या के बाद माहौल शांत रखने के लिए चार थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई. इस दौरान मथुरा के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के अलावा सीओ सिटी, एसपी देहात, सीओ छाता के अलावा कई आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. जबकि पुलिस जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कह रही है. साथ ही यह बात भी सामने आयी है कि रामवीर ने शुक्रवार को अपने गांव में भाजपा की एक सभा कराई थी.
यूपी में कब-कब है वोटिंगयूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले विधानसभा चुनाव के ऐसे थे नतीजेयूपी विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.
आपके शहर से (मथुरा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक, निर्वाचन आयोग का फैसला
UP Election: कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के सहयोगी की गोली मारकर हत्या, मथुरा में मचा हड़कंप
UP Chunav: अखिलेश यादव ने बताई फ्यूचर प्लानिंग, MSME को लेकर स्पेशल पैकेज देने का वादा
UP Election: चुनाव आयोग ने जारी किया नया आदेश, उल्लंघन करने पर हो सकती है 2 साल की सजा
मिलिए हिटलर बाबा से: चुनावी ‘जुए’ में बेच चुके हैं सबकुछ, अब पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए मांग रहे भीख
EXCLUSIVE: स्मृति ईरानी ने सपा को बताया अपराधियों की पार्टी, कहा- महिला सुरक्षा के लिए बीजेपी को चुनें वोटर्स
UP Chunav: सीएम योगी बोले- तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी दे रहा धमकी…अभी इनकी गर्मी शांत नहीं हुई है
UP Election: आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला का नामांकन मंजूर, अब होगी नवाब परिवार से जंग
UP Chunav: सपा को वोट देने से किया इंकार तो दबंगों ने दलित बुुजुर्ग को बेरहमी से पीटा
UP Chunav: CM योगी का सपा पर हमला- उनका चोला समाजवादी, सोच दंगावादी और तमंचावादी
UP Chunav: जयंत चौधरी का BJP पर पलटवार, बोले-वो मेरे ईमान और जज्बात को नहीं समझ पाए, अपना फैसला नहीं बदलूंगा
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP Candidate, Mathura news, Mathura police, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link