बिस्तर में थे लड़का-लड़की, धर दबोचा घरवालों ने, झट लिया शादी का फैसला, फिर फंस गया पेंच

admin

बिस्तर में थे लड़का-लड़की, धर दबोचा घरवालों ने, झट लिया शादी का फैसला, फिर...

Last Updated:April 27, 2025, 14:20 ISTUP News: कहा जाता है कि उम्र में जाति-धर्म या उम्र नहीं देखी जाती. यह बिल्कुल सही बात है. कुछ ऐसा ही गोरखपुर से मामला सामने आया है. एआई जनरेटेड तस्वीर.हाइलाइट्सगोरखपुर में 16 वर्षीय किशोर और 23 वर्षीय प्रेमिका पकड़े गए.गांववालों ने दोनों की शादी कराई, लेकिन किशोर नाबालिग निकला.गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां आधी रात को एक लड़का एक लड़की के कमरे में उससे मिलने पहुंचा. लड़की के कमरे में घुसते हुए लड़के को गांव के किसी व्यक्ति ने देख लिया. इसके बाद उसने पूरे गांव में शोर मचा दिया. इससे सब लोग जमा हो गए. फिर दोनों को लड़की के कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. इसके बाद घरवालों ने फैसला लिया कि दोनों की शादी करा दी जाए. यहां तक कि लड़का लड़की भी राजी हो गए. मगर, तभी एक ऐसा पेंच फंस गया कि पुलिस ने लड़के को थाने में बंद कर दिया. आइए बताते हैं पूरा मामला…

यह है मामलागोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र का रहने वाला 16 साल का किशोर अपने ही गांव की 23 वर्षीय प्रेमिका से मिलने रात में उसके घर में गया था. इसकी भनक पड़ोसियों को लग गई, उन्होंने इसकी जानकारी लड़की की मां को दे दी. जब लड़की के घरवाले कमरे में पहुंचे तो पहले सिर्फ लड़का मिला, जब उसे पुलिस के हवाले करने की बात कही गई तो लड़की भी सामने आ गई. लड़की ने कहा कि लड़का उसकी मर्जी से उसके कमरे में आता है. वह लड़के के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं होने देगी. इसके बाद सभी ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया. मोहल्ले वालों के समक्ष ही लड़की के मांग में सिंदूर डलवा कर दोनों का विवाह करा दिया.

देर रात बुलडोजर लेकर पहुंचे, ढहा दी ये दरगाह, सुबह तक कर दिया सबकुछ साफ

लड़की वालों को हुई चिंताहालांकि, अगले पल ही पता चला कि लड़का नाबालिग है. ऐसे में लड़के वाले शादी से मुकर न जाएं. इसलिए वह रात में ही लिखा पढ़ी कराने के लिए थाने पहुंच गए, जहां हेड कांस्टेबल ने लड़की और उसके परिवार वालों को थाने से भगा दिया और लड़के को थाने में ही बैठा लिया. लड़की वाले डरते डराते फिर थाने में पहुंचे. इधर, लड़के पक्ष भी पुलिस थाने के पास पहुंच गए. उन्होंने लड़की को अपनी बहू स्वीकार कर लिया.

दोनों की सहमति पर शादीकिशोर के थाने से छूटने के दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई. इसमें शादी की सहमति बनी. लड़का नाबालिग था. इसलिए दोनों की कानूनन शादी नहीं हो सकती थी. इसलिए दोनों पक्षों ने फैसला किया कि दोनों की मंदिर में शादी कराई दी जाए. बाद में दोनों की मंदिर में शादी करालड़की को किशोर के साथ विदा कर दिया गया. वहीं, गोरखपुर पुलिस पर परिजन सवाल उठाने लगे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है. परिजनों की सहमति से दोनों प्रेमी युगल की शादी दी गई है.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 14:20 ISThomeuttar-pradeshबिस्तर में थे लड़का-लड़की, धर दबोचा घरवालों ने, झट लिया शादी का फैसला, फिर…

Source link