Bismah Maroof on WPL auction india vs pakistan cricketers indian women league | Bismah Maroof: WPL में खेलने पर पाकिस्तानी कप्तान ने कही ये बड़ी बात, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

admin

Share



India vs Pakistan: युवा सनसनी आयशा नसीम ने भले ही टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया हो, लेकिन उनकी कप्तान बिस्माह मारूफ को इस बात का दुख है कि पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी का हिस्सा नहीं होंगी. 
पाकिस्तानी कप्तान ने दिया ये बयान 
पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ  ने कहा, ‘पाकिस्तान के रूप में हमें, आप जानते हैं कि हमें लीग में खेलने के अधिक अवसर नहीं मिलते हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. बेशक हमें ऐसा होना पसंद नहीं है और निश्चित रूप से हम लीग में मिलने वाले हर अवसर पर खेलना पसंद करेंगे, लेकिन हां, स्थिति ऐसी ही है और हम इसे नियंत्रित नहीं कर सकते.’
गेंदबाजी में की गलतियां 
भारत के खिलाफ टीम की हार पर बिस्माह ने गेंदबाजी विभाग में गलतियों की ओर इशारा किया. बिस्माह मारूफ कहा, ‘मुझे लगता है कि कुल मिलाकर हमने पूरे मैच में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में गलतियां थीं. मुझे लगता है कि यह कुल मिलाकर एक बहुत अच्छा मैच था और हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’
बिस्माह (55 गेंद पर 68 रन) और युवा आयशा (25 गेंद पर नाबाद 43) की पारियों से पाकिस्तान ने भारत को टी20 विश्व कप मुकाबले में कड़ी चुनौती दी, लेकिन सोमवार को जब दक्षिण अफ्रीका में मौजूद अधिकतर शीर्ष महिला खिलाड़ी WPL की नीलामी में किसी टीम से जुड़ने की उम्मीद कर रही होंगी तब पाकिस्तानी लड़कियां इसे केवल अपने फोन पर देख सकेंगी. 
पाकिस्तानी खिलाड़ियों (पुरुष या महिला) को BCCI की प्रमुख प्रतियोगिताओं IPL और अब WPL में खेलने की अनुमति नहीं है. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link