हाइलाइट्ससुप्रीम कोर्ट ने 4 जनवरी को खुशी को जमानत दे दी थीखुशी दुबे का न्याय दिलाने के लिए कानपुर के सीनियर अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित संघर्ष कर रहे थेसुप्रीम कोर्ट में खुशी की जमानत के लिए याचिता दाखिल की गई थीकानपुर देहात. यूपी के कानपुर स्थित बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे शनिवार शाम को जेल से बाहर आ गई. पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अमर की बीवी खुशी को 30 महीने के बाद जेल से रिहाई मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने 4 जनवरी को खुशी को जमानत दे दी थी लेकिन, जमानत और जमानतगीरों के सत्यापन में 18 दिन का समय लग गया. शनिवार को कोर्ट से खुशी को जेल से रिहा करने के लिए आदेश भेज दिया गया है. खुशी के माता-पिता और बहन समेत वकील कानपुर देहात की माती जेल पहुंचे.
जमानत मिलने के बाद भी 18 दिन से जेल में थी खुशीबिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे का न्याय दिलाने के लिए कानपुर के सीनियर अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने खुशी को बेगुनाह होने का दावा करते हुए जेल से बाहर लाने का बीड़ा उठाया था. सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में खुशी की जमानत के लिए याचिता दाखिल की थी.
खुशी दुबे शनिवार शाम को जेल से रिहा हुईउन्हें लेने के लिए उनके परिजन वकील के साथ पहुंचे थे, वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा जैसा वकील दिया था इसके बाद खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट से 4 जनवरी को जमानत मिल गई थी. जमानत की सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद शनिवार को खुशी दुबे जमानत पर जेल से रिहा किया जा रहा है.
आपके शहर से (कानपुर)
उत्तर प्रदेश
सपा MLA इरफान सोलंकी फर्जी आधार केस: एक और आरोपी इशरत को भी मिली बेल, जानें पुलिस से कहां हुई चूक
Kanpur News: पीएम मोदी के विजन से यूपी की नदियों को मिलेगा नया जीवन, IIT कानपुर ने की खास तैयारी
ट्रेन या बस में फ्री यात्रा की तो होगी कार्रवाई, कानपुर पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को लिखा चेतावनी भरा पत्र
कानपुर में बना UP का पहला स्मार्ट शेल्टर होम, सुविधाएं फाइव स्टार होटल से नहीं कम
Kanpur News: फिर शुरू हुई जंगल सफारी, वॉच टावर से करिए विदेशी परिंदों का दीदार
Kanpur News : सुनो एक राय है, इश्क से बेहतर चाय है, जानिए कहां मिलती है शायरी के साथ चाय
OMG: शादी में नाचते-गाते हुआ हार्ट अटैक, कानपुर के 31 साल के शख्स की मौत से सभी शॉक्ड
Kanpur Zoo: कानपुर चिड़ियाघर में हुआ हिमालयन गिद्ध के जोड़े का मिलन, जानिए पूरा मामला
कानपुर वासियों को क्यों लील रहा गॉल ब्लैडर कैंसर, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज करेगा शोध
OMG: यहां पेड़ के नीचे से निकली एक लपट! कुछ ही देर में उमड़ी भीड़, ज्वाला देवी मानकर पूजा शुरू, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश
कौन है खुशी दुबे
कानपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई, 2020 को पुलिस टीम पर गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने फायरिंग की थी. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. खुशी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके अमर दुबे जोक कि विकास दुबे का शागिर्द था की पत्नी है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. बिकरू कांड में पुलिस ने खुशी दुबे को सह आरोपी बनाया था जिसके चलते वह कानपुर देहात जेल में बंद चल रही थी.
जमानत के बाद कब क्या हुआ4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली5 जनवरी को ऑर्डर की कॉपी कोर्ट में दाखिल की6 जनवरी को सेशन कोर्ट से जमानत की शर्तें तय हुई9 जनवरी को जमानत के पेपर कोर्ट में दाखिल किए गए16 जनवरी को खुशी के वकील कोर्ट में दस्तावेजों का सत्यापन नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई19 जनवरी को नौबस्ता और पनकी थानेदार व बैंक को सत्यापन रिपोर्ट नहीं देने पर कोर्ट ने तलब किया21 जनवरी को खुशी दुबे की जमानत से संबंधित सभी सत्यापन पूरे हो सके और रिहाई का आदेश कोर्ट से जेल भेजा गया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bikru Scandal, Up crime news, UP news, Vikas Dubey EncounterFIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 23:41 IST
Source link