बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक टेंपो और कार की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मृतकों में नवविवाहित शादीशुदा जोड़ा शामिल था. हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना धामपुर के नेशनल हाइवे-74 के फायर स्टेशन के पास घटित हुई.
बिजनौर के धामपुर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि गांव तिबड़ी के रहने वाले परिवार के लोग मुरादाबाद से टेंपो से जा रहे थे. परिवार के छह लोग झारखंड से लड़के की शादी करने के बाद अपने गांव आ रहे थे. इसी बीच देर रात टेंपो की कार से टक्कर हो गई. जोरदार टक्कर के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस मौके पर जा पहुंची. जहां से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त 6 लोगों ने दम तोड़ दिया, तो वहीं, इलाज के दौरान टेंपो चालक की भी मौत हो गई. दो घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया.
यह भी पढ़ेंः Jhansi Medical College Fire Incident: 3 स्तर पर जांच, हाई क्वालिटी इलाज, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?
बताया जा रहा है कि, मृतकों में खुर्शीद उम्र 65 साल, उनका बेटा 25 साल विशाल, नई दुल्हन 22 साल खुशी के अलावा पत्नी 45 साल की मुमताज, बेटी 32 साल रूबी और 10 साल की बुशरा शामिल हैं. परिवार शादी करके वापस लौट रहा था विशाल और खुशी की शादी के बाद गांव वापस आते वक्त ही हादसा हो गया. परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार कार ने थ्री व्हीलर टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
Tags: Car accident, Road accident, UP newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 10:00 IST