Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 14, 2025, 12:25 ISTFirozabad: अपना काम शुरू करना चाहते हैं और पैसों की कमी आड़े आ रही है तो परेशान न हों. बैंक खुद का व्यवसाय शुरू करने वालों को लोन दे रहा है. यहां 1 लाख से कई करोड़ तक का लोन लिया जा सकता है. बैंक कैंप लगाकर जान…और पढ़ेंX
पीएनबी बैंक द्वारा लोन की जानकारी देते हुए हाइलाइट्सबैंक बिना दस्तावेज के लोन दे रहा है.1 लाख से 100 करोड़ तक का लोन उपलब्ध.150 से अधिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम.फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में नए बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. बैंक नए व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपए तक का लोन दे रहा है. इसके तहत बिना वित्तीय दस्तावेजों के भी लोन पाया जा सकता है. बैंक इस संबंध में कैंप लगा रहा है. जहां इच्छुक लोग लोन की जानकारी पा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
क्या है योजनापंजाब नेशनल बैंक फिरोजाबाद शाखा प्रमुख कुमार माधव ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि एमएसएमई योजना के तहत सरकार की अलग-अलग स्कीम का फायदा बिजनेस शुरू करने वालों को मिल सके, इसके लिए बैंक विशेष अभियान चला रहा है. इस अभियान का उद्देश्य ग्राहकों तक पहुंचकर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनके व्यापार को बढ़ावा देना है. पीएनबी मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग, सर्विस सेक्टर और दुकान खोलने के लिए लाखों रुपए तक का लोन दे रहा है, जिससे लोग अपना निजी व्यवसाय शुरू कर सकें.
इतनी जगह चलाए जा रहे हैं अभियानपीएनबी के इटावा उप-मंडल प्रमुख अनूप मिश्रा ने बताया कि 150 से अधिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जहां बिजनेस लोन लेने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है. बैंक से 1 लाख से लेकर 100 करोड़ रुपए तक का लोन लिया जा सकता है. 1 लाख तक के लोन के लिए किसी वित्तीय दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी. ऑनलाइन आवेदन के बाद दस्तावेजों की जांच कर लोन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
पहले कर लें नियमों की जानकारीअगर आप नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करें और अपने सपनों को साकार करें. हालांकि लोन लेने से पहले पूरी जानकारी कर लें. सभी डॉक्यूमेंट्स से लेकर एलिजबिलिटी के बारे में पता करने के बाद ही अप्लाई करें.
Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :February 14, 2025, 12:25 ISThomeuttar-pradeshबिजनेस करना है पर पैसों की कमी है? ये बैंक करेगा आपकी जरूरत पूरी