बिजनौर. बिजनौर जिले के धामपुर तहसील में तैनात तहसीलदार के ड्राइवर को ऑनलाइन रिश्वत लेने की शिकायत पर कार्रवाई की गई. धामपुर थाने में ड्राइवर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, साथ ही तहसीलदार की रिपोर्ट पर डीएम ने चालक नदीम को निलंबित कर दिया गया है. ड्राइवर पर आरोप है कि वो पिछले कई महीनों से अवैध खनन माफियाओं से सांठगांठ करके ट्राली निकालने के नाम पर अपनी पत्नी के खाते ऑनलाइन रिश्वत मंगाकर लाखों रुपए डकार चुका है. ड्राइवर की करतूत सामने आने के बाद डीएम ने निलंबित कर दिया है. जांच में फंसे तहसीलदार के ड्राइवर तथा उसकी पत्नी के बैंक खाते में विगत दो वर्षों में ही लगभग 21 लाख रुपए की रकम के लेनदेन का मामला सामने आया है.
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के धामपुर तहसील का है. जहां पर पिछले 3 साल से तहसील में तहसीलदार कमलेश कुमार की सरकारी गाड़ी पर तैनात ड्राइवर नदीम की अक्सर खनन से भरे ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत पर धामपुर तहसीलदार कमलेश कुमार ने अवैध ओवरलोड खनन से भरे 7 डंफरों को पकड़कर सीज कर दिया था. तभी डंपर मालिकों और चालकों ने तहसीलदार के ड्राइवर को ऑनलाइन पेटीएम, गूगल पे से प्रति गाड़ी रिश्वत देने की बात बताई थी.
कुर्ते पर शिकायत लिखकर पुलिस के पास पहुंचा शख्स, बोला- BJP नेता ने हड़प ली जमीन
तहसीलदार ने इस मामले की जांच कराई तो ड्राइवर और उसकी पत्नी के खाते में 21 लाख रुपये की नकदी पाई गई भ्रष्टाचार की कोर्ट तहसीलदार ने एसडीएम को भेजी और एसडीएम ने डीएम बिजनौर को भेजी डीएम ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को निलंबित कर दिया. साथ ही धामपुर थाने में चालक नदीम के खिलाफ तहसीलदार कमलेश कुमार की तहरीर पर भ्रष्टाचार अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के बाद योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bijnor news, Bjp government, CM Yogi, Cm yogi on corruption, Corruption case, Illegal Mining, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 12:59 IST
Source link