अभिषेक माथुर/हापुड़. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में तेज वर्षा होने का सिलसिला जारी है. जिससे नदियां एक बार फिर उफान पर आ गई हैं. हापुड़ में गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान से मात्र 18 सेमी नीचे है . बिजनौर और हरिद्वार बैराज से पानी अगर लगातार छोड़ा जाता रहा, तो एक बार फिर बाढ़ आने की संभावना है. जिसको लेकर गंगा से सटे खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं. ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं एक बार फिर गंगा का पानी उनके क्षेत्रों में न आए, इसके लिए वह अभी से इंतजामों में जुट गये हैं.
गौरतलब है कि मानसून के इस महीने में काफी जर्बदस्त बारिश हुई. जिससे नदियां उफान पर आ गईं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ सहित कई जिलों में बाढ़ की आशंका बनी हुई है. लेकिन बीते एक सप्ताह बारिश थम जाने की वजह से नदियों का जलस्तर भी नीचे आ गया था . एक बार फिर अचानक से मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया और पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार तेज वर्षा भी हुई. जिसकी वजह से नदियां एक बार फिर उफान पर आ गई हैं. गंगा में बिजनौर और हरिद्वार बैराज से पानी भी छोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा से सटे खादर के क्षेत्रों में जलभराव का संकट एक बार फिर हो गया है.
दो दर्जन से अधिक गांवों पर बाढ़ का संकटगंगा के बढ़ते जलस्तर ने ग्रामीणों का चैन छींन लिया है. ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं. अगर खादर क्षेत्रों में एक बार फिर गंगा का पानी आता है, तो ग्रामीणों को इससे भारी नुकसान होगा. गंगा के उफान पर पहुंचने से गढ़ के खादर में गढ़ावली, लठीरा, नयाबांस, आरकपुर, बख्तावरपुर, रामपुर न्यामतपुर, काकाठेर मढैया, कुदैनी वालली मढैया, रामसिंह मढैया आदि सहित दो दर्जन से भी अधिक गांवों पर बाढ़ का खतरा है.
प्रशासन ने जारी किया अलर्टवहीं, गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अधिकारी भी लगातार दौरे कर गंगा के जलस्तर का जायजा ले रहे हैं. अधिकारियों द्वारा गांवों का भी निरीक्षण किया जा रहा है. बाढ़ संभावित गांव में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है. इतना ही नहीं बाढ़ राहत चौकियों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है. बाढ़ से हालात बिगड़ने पर यह बाढ़ राहत चौकियां ग्रामीणों की सहायता करेंगी.
.Tags: Flood alert, Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 19:32 IST
Source link