बिजली विभाग के ऑपरेटर की चूक! नहीं होता सुधार तो चुकाने पड़ते ₹1970000000, गोरखपुर से लखनऊ तक मचा हड़कंप

admin

बिजली विभाग के ऑपरेटर की चूक! नहीं होता सुधार तो चुकाने पड़ते ₹1970000000, गोरखपुर से लखनऊ तक मचा हड़कंप



गोरखपुर. बिजली विभाग के बिल जमा केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर की चूक से हड़कंप मच गया. उसने इतनी बड़ी गलती कर दी कि उसकी जान हलक में आ गई. फिर उसने अधिकारियों को सूचित करके बताया कि उपभोक्ता ने 4000 रुपए का बिल भुगतान किया था, लेकिन गलती से 197 करोड़ रुपए का बिल जमा हो गया. ये सुनकर अधिकारियों को होश उड़ गए और फिर ट्रांजेक्शन कैंसिल कराने की जद्दोजहद शुरु हो गई.

यह मामला गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र के तेनुआ गांव का है. यहां बिजली उपभोक्ता छोहाड़ी देवी का बेटा घर के कनेक्शन का बिल जमा करने पहुंचा था. उसने बुधवार की शाम ग्रामीण वितरण खंड के नौसढ़ उपखण्ड के काउंटर पर बिल जमा किया. उसका बिजली बिल 4950 रुपए था. कंप्यूटर ऑपरेटर ने रकम ली और जल्दी-जल्दी एंट्री करके बिल की रसीद निकाल दी. रसीद देते समय जैसे ही उसने भुगतान देखा तो, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिर उसने तुरंत जेई, एसडीओ और लिपिक को गड़बड़ी के बारे में बताया. इसके बाद पेमेंट रद्द करने की कोशिश शुरु की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

ऐसे हुई थी चूकबिजली बिल भुगतान पर पहुंचे उपभोक्ता की कनेक्शन संख्या-1975876000 थी. उसका बिल 4950 रुपए था, लेकिन यहीं ऑपरेटर चूक कर गया. उसने कंप्यूटर में रकम डालने वाले कॉलम में रकम की बजाए 10 डिजिट की उपभोक्ता ऑईडी कॉपी पेस्ट कर दी. ये भुगतान सिस्टम में लोड होने से पूरे ऑफिस में खबर फैल गई कि किसी ने 1 अरब 97 करोड़ का भुगतान कर दिया.

अब पहुंचा नोटिसपेमेंट रद्द करने की कार्रवाई शुरु हुई, बुधवार की रात लेखाकार, कैशियर, बाबू और अन्य अधिकारियों ने काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. फिर गुरुवार सुबह पॉवर कॉर्पोरेशन के चेयरमेन और एमडी के फोन मुख्य अभियंता के पास पहुंचा. इसके बाद मामला लखनऊ तक जा पहुंचा. फिर शक्तिभवन के डाटा सेंटर के दिशा-निर्देशन पर एक्सईएन की आईडी से पेमेंट कैंसिल कराया गया. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक ग्रामीण वितरण एसई ई. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि काउंटर ऑफरेटर की गलती से 197 करोड़ का बिल भुगतान हो गया था. रात में हमें किसी ने सूचना नहीं दी. सुबह मामला संज्ञान में आया भुगतान करा दिया गया. इस संबंध में एक्सईएन को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है.
.Tags: Gorakhpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 10:05 IST



Source link