कानपुर: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. ऐसे लोग जो कई महीनों से अपने घर और दुकान आदि के बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाए हैं उन्हें छूट दी जा रही है. कानपुर की बात करें तो यहां जिन लोगों का बिल ₹5000 से अधिक हो गया है तो वह केस्को की वन टाइम सेटलमेंट योजना का लाभ ले सकते हैं. इसमें उन्हें ब्याज पर पूरी छूट मिलेगी. जानिए क्या है यह वन टाइम सेटलमेंट योजना और कैसे मिल सकता है इसका फायदा.तीन चरणों में लागू होगी यह स्कीमकानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड के एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है कि अब वह 15 दिसंबर से लेकर तीन चरणों में 31 जनवरी तक एक मुश्त समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं. जिन्होंने 30 सितंबर 2024 तक अपने किसी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है और वह 5,000 रुपये से अधिक है वह केस्को की वेबसाइट में जाकर ओटीएस योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें पूरी ब्याज में छूट मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें किश्तों में पैसे जमा करने की भी सुविधा मिल सकेगी.पिछले साल 5 करोड़ रुपए का हुआ था राजस्व फायदाआपको बता दें कि केस्को ने पिछले साल भी यह योजना लागू की थी जिसमें विभाग को 5 करोड रूपए राजस्व मिला था. इसे देखते हुए इस बार भी यह योजना तीन चरणों में लागू की गई है. पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होगा जो 31 दिसंबर तक चलेगा. दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा. तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा. अलग-अलग चरणों में अलग-अलग छूट दी गई है जिसका पूरा विवरण केस्को की वेबसाइट पर लोगों को मिल सकेगा.ढाई लाख उपभोक्ताओं पर है 4,000 करोड़ से ज्यादा बकायाकानपुर में बिजली उपभोक्ताओं की बात की जाए तो लगभग ढाई लाख बिजली उपभोक्ताओं का 4,000 करोड़ रुपए बकाया है. बकायेदारों में कई सरकारी विभाग भी शामिल हैं. हालांकि, इस योजना का लाभ सिर्फ निजी लोगों को ही मिल सकता है. कोई भी सरकारी संस्थान इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है.FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 22:58 IST