बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं के घर से विद्युत कर्मचारियों द्वारा मीटर उखाड़े गए हैं. एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली मीटर उखाड़ कर पावर कारपोरेशन के कर्मचारी ले गए पिछले लंबे समय से इन बिजली उपभोक्ताओं ने अपने घर का बिल जमा नहीं किया था. इसके बाद से लगातार बिजली विभाग के आला अधिकारी इन्हें नोटिस दे रहे थे. बावजूद इसके यह बिजली का बिल नहीं जमा कर रहे थे.
खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव जरारा, नागल, फजलपुर, रंजीत का नगला आदि गांव में उपभोक्ताओं के घरों से बिजली मीटर उखाड़े गए. पावर कारपोरेशन के अफसरों के मुताबिक एक लाख से अधिक बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई. एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के घर का बिजली मीटर उखाड़ कर पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा जप्त कर लिया गया जबकि मीटर उखाड़ने की घटना से क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है.
कई बार नोटिस देने के बाद भी बिलों का नहीं हुआ भुगतानजेई राज कुमार के द्वारा विद्युत विभाग की टीम को लाकर पावर कारपोरेशन के अफसर के मुताबिक एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया होने पर कार्रवाई की गई है. कई बार यहां नोटिस दिया जा चुका है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि देहात क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं किया जाता. उन्हें लगता है कि उनका बिजली बिल माफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है. सभी बिजली उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान देना होता है और बड़े बकायदारों में जो मूल दर बनती है. उसमें कुछ प्रतिशत की छूट मिल जाती है.
ये भी पढ़ें: भिखारी जैसे हाल में था शख्स, अफसर ने पूछा- कौन हो, नाम सुनते ही यूपी-बिहार में कांपी पुलिस
ये भी पढ़ें : Kumbh Mela: कुंभ मेले में आए संत ने हंगामा काटा, चौराहे पर दिया धरना, कह दी ऐसी बात, दौड़े आए अफसर
बिजली बिल हो गया था 1 लाख रुपए से ज्यादा, इसलिएहालांकि आज हुई कार्रवाई के बाद बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का विरोध भी किया गया है. बिजली मीटर घर से उखाड़ने पर नाराजगी जताई है. पूरे मामले में जानकारी देते हुए पावर कारपोरेशन के जेई राजकुमार ने बताया कि पिछले लंबे समय से उपभोक्ताओं को बकाया की जानकारी दी जा रही थी बावजूद इसके बिल जमा नहीं किया जा रहा था, जिसका एक लाख से ज्यादा बकाया है उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है क्योंकि सभी को पहले ही अवगत कराया गया है. आज इनके खिलाफ कार्यवाही की गई है और इन्हें नोटिस दर्ज कराया गया है.
Tags: Bulandshahr news, Bulandshahr police, Electricity bill, Electricity Department, Power consumersFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 21:01 IST