अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रदेश के अन्य जिलों समेत बिहार के आपराधिक गिरोह भी अपना डेरा जमाते दिखाई दे रहे हैं. यूपी और बिहार के बदमाश मिल कर यहां अवैध असलहों के कारोबार और अन्य काले कारनामों को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. अयोध्या पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनसे हुई पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं.दरअसल मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर दो आरोपियों को पकड़ा है. यह दोनों पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए जैसे ही दो लोगों को रोका और तलाशी तो उनके पास से प्रतिबंधित बोर 32 बोर की दो पिस्टल बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम इंद्रजीत वर्मा और संदीप वर्मा बताया.बिहार के गैंग से जुड़े हो सकते हैं आरोपीक्षेत्राधिकारी अयोध्या ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के पास से बिहार के मुंगेर की बनी हुई 32 बोर की प्रतिबंधित दो पिस्टल बरामद हुई है. पूछताछ और जांच पड़ताल की जा रही है कि इनके पास पिस्टल कहां से आई, इनके लिंक कहां-कहां हैं.इसके अलावा, अयोध्या पुलिस अपने सूत्रों के जरिए भी इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. आरोपियों के खिलाफ थाना अयोध्या में मामला दर्ज किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 20:43 IST
Source link