Bihar Governor: किस यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं बिहार के नए गर्वनर, कौन है उनका 50 साल पुराना कॉलेज फ्रेंड?

admin

Bihar Governor: किस यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं बिहार के नए गर्वनर, कौन है उनका 50 साल पुराना कॉलेज फ्रेंड?

Bihar Governor, Arif Mohammad Khan: बिहार के नए गर्वनर आरिफ मोहम्‍मद खान पटना पहुंचने के बाद लगभग 50 साल पुराने अपने कॉलेज फ्रेंड से मिलने उसके घर तक पहुंच गए, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि आरिफ मोहम्‍मद खान ने किस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और उनके ये वर्षों पुराने कालेज फ्रेंड हैं कौन?

Arif Mohammad Khan Education: कहां हुआ जन्‍म और कैसे हुई राजनीति में एंट्रीआरिफ मोहम्मद खान का जन्म 18 नवंबर 1951 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ. उनकी शुरूआती पढ़ाई लिखाई जामयिा मिलिया दिल्‍ली से हुई. इंटरमीडिएट उन्‍होंने जीएस इंटर कॉलेज बुलंदशहर (GS Inter College Bulandshahar) से किया. आगे की पढ़ाई के लिए आरिफ मोहम्‍मद खान ने वर्ष 1972-73 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीए (ऑनर्स) में एडमिशन लिया. बस यहीं से उनका राजनीतिक करियर भी शुरू हो गया. असल में आरिफ मोहम्‍मद खान यहां पढ़ाई के साथ साथ पॉलिटिक्‍स में भी सक्रिय हो गए. उन्‍होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की. वर्ष 1972-73 में वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संघ महामंत्री के चुनाव में उतरे. आलम यह रहा कि वह चुनाव जीत गए. इसके अगले साल 1973-74 में आरिफ ने छात्र संघ अध्‍यक्ष का चुनाव लड़ा.  उस चुनाव में भी आरिफ को सफलता मिल गई. बस यहीं से उन्‍होंने राजनीतिक डगर पकड़ ली.

LLB From Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय से की एलएलबी आरिफ मोहम्‍मद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय का रूख किया. यहां पर उन्‍होंने वर्ष 1977 तक एलएलबी किया. इसी दौरान वह राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहे और उन्‍हें 1977 में बुलंदशहर स्याना विधानसभा सीट से एमएलए का टिकट मिल गया. फ‍िर क्‍या था आरिफ पूरी तरह से राजनीति में आ गए और उन्‍होंने जीत हासिल की. वह महज 26 साल की उम्र में विधायक बन गए. इस तरह वह 1977 से 1980 तक यहां से विधायक रहे.

Bihar New Governor: विधायक से लेकर गर्वनर तक विधायक बनने के बाद आरिफ मोहम्‍मद खान को वर्ष 1980 में कानपुर लोकसभा सीट से सांसद का टिकट मिला, जिसके बाद वह सातवीं लोकसभा के लिए कानपुर से सांसद चुने गए. इसके बाद वह बहराइच संसदीय क्षेत्र से 8वीं, 9वीं और 12वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए. वह केंद्रीयमंत्री भी रहे. इसके बाद आरिफ मोहम्‍मद खान को 6 सितंबर 2019 को केरल का गर्वनर नियुक्‍त किया गया. अब उन्‍हें बिहार का राज्‍यपाल बनाया गया है.

Tina Dabi Story: नए साल पर UPSC 2015 की टॉपर टीना डाबी, उनकी IAS बहन को मिला ‘खास’ तोहफा

कौन है उनका कॉलेज फ्रेंड बिहार के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान जब पटना गए, तो वह अपने कॉलेज के पुराने दोस्‍त मोहम्‍मद नियाज अहमद से मिलने पहुंच गए. मोहम्‍मद नियाज ने मीडिया को बताया कि 1968 से 1975 तक वह और आरिफ मोहम्‍मद खान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक साथ पढ़ते थे. वह मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले हैं. नियाज झारखंड सरकार में रेवेन्‍यू विभाग मे अधिकारी थे और 2010 में रिटायर हुए. नियाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गर्वनर मोहम्‍मद आरिफ खान को वर्षों पुराना मुझ जैसा दोस्‍त याद है, ये बडी बात है. हमदोनों ने कॉलेज के दिनों को याद किया.

Constable Story: IAS बनने का था सपना, पिता की मौत के बाद छोड़ी तैयारी, बना कांस्‍टेबल, किया करोड़ों का ‘खेल’
Tags: Aligarh Muslim University, Bihar News, Education, Education news, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 16:35 IST

Source link