हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कैंसर के इलाज के क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में सबसे बड़ा इनोवेशन इम्यूनो-ऑन्कोलॉजी (आईओ) दवाओं में हो सकता है. यह दवाएं कैंसर की इम्यून चिकित्सा पर आधारित होती हैं और इन्हें कैंसर के इलाज के तरीके को पूरी तरह बदलने की क्षमता दी जा रही है.
ग्लोबल डाटा द्वारा जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इम्यूनोथेरेपी में नई तकनीकों जैसे चेकपॉइंट इनहिबिटर, सीएआर-टी सेल थेरेपी और कैंसर वैक्सीन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. यह रिपोर्ट 128 फार्मा उद्योग के पेशेवरों के सर्वे पर आधारित है और इसे कैंसर के इलाज के लिए एक नई दिशा के रूप में देखा जा रहा है.
इम्यूनो-ऑन्कोलॉजी का भविष्य
ग्लोबल डाटा के हेल्थकेयर डिवीजन के वरिष्ठ निदेशक उर्टे जैकीमाविसियुटे ने कहा कि इम्यूनोथेरेपी क्षेत्र में प्रगति से कैंसर के इलाज के तरीके पूरी तरह बदल सकते हैं. उनका मानना है कि इस क्षेत्र में आने वाले समय में अधिक प्रभावी और व्यक्तिगत उपचार उपलब्ध होंगे, जो कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं. जैकीमाविसियुटे के अनुसार, कैंसर के इलाज के लिए प्रभावी दवाओं की आवश्यकता लगातार बनी हुई है, और इम्यूनो-ऑन्कोलॉजी इसका समाधान प्रस्तुत कर सकती है. ये दवाएं न केवल कैंसर की कड़ी ट्रीटमेंट का हिस्सा बन रही हैं, बल्कि कैंसर के इलाज की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बना रही हैं.
इसे भी पढ़ें- Cancer: इस ब्लड टेस्ट से 60 मिनट में चल जाता है कैंसर का पता! समय रहते बचा लें अपनी जान
मोटापा-रोधी दवाएं भी महत्वपूर्ण
इसके अलावा, मोटापा-रोधी दवाएं भी फार्मा उद्योग के लिए एक प्रमुख नवाचार क्षेत्र मानी गई हैं. जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट जैसी दवाएं मोटापे को नियंत्रित करने में मदद करती हैं और वैश्विक स्वास्थ्य संकट के समाधान के रूप में उभर रही हैं. सर्वे में यह भी बताया गया है कि इन दवाओं का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और इसके जरिए मोटापे से जुड़ी अन्य गंभीर समस्याओं का समाधान संभव हो सकता है.
कैंसर के बढ़ते मामले चिंताजनक
वर्तमान में कैंसर एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य संकट बन चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, 2022 में दुनिया भर में लगभग 2 करोड़ नए कैंसर के मामले सामने आए थे, जिसमें करीब 97 लाख लोगों की मौतें हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, फेफड़ों, स्तन और कोलोरेक्टल कैंसर के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं और ये मौतों का प्रमुख कारण बन रहे हैं. यह आंकड़े 85 देशों और 36 कैंसर प्रकारों के डेटा पर आधारित है.
इसे भी पढ़ें- कैंसर डाइटिशियन का दावा- Cancer के पक्के दोस्त ये 2 फूड्स, बनाते हैं शरीर में जानलेवा गांठ, चीनी नहीं शामिल
कैंसर के इलाज के लिए नए विकल्पों की जरूरत
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि हर 5 में से 1 व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी कैंसर हो सकता है, और 9 में से 1 पुरुष और 12 में से एक महिला इस बीमारी से मृत्यु को प्राप्त होते हैं. इस तरह के आंकड़े इस बात का संकेत देते हैं कि कैंसर के इलाज में नवीनतम और प्रभावी दवाओं की आवश्यकता और भी बढ़ गई है.
-एजेंसी-
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.