लखीमपुर खीरी. 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Case) में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की गाड़ी से कुचलकर चार किसानों की मौत के बाद भड़की हिंसा में थार जीप के ड्राइवर, दो बीजेपी कार्यकर्ता और एक स्थानीय पत्रकार की पीट-पीटकर मौत मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच कर एसआईटी ने वीडियो, फोटो और ऑडियो के आधार पर गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा व विचित्तर सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया.
बता दें चार किसानों की मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचलकर हुई मौत के बाद गुस्साए किसानों ने थार जीप के ड्राइवर, दो बीजेपी कार्यकर्ता और एक स्थानीय पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जांच टीम ने वीडियो के जरिए 6 आरोपियों की पहचान की है, जिनमे से दो को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश में पुलिस लगी हुई है.
इनकी हुई थी हत्यातीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में जब हिंसा भड़की उस वक्त मंत्री अजय मिश्रा का ड्राइवर हरिओम मिश्रा थार जीप चला रहा था. किसानों के कुचलने के बाद गुस्साई भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे एक हरिओम शर्मा घायल हो गया. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. गाड़ी में भाजपा के जोनल प्रमुख श्याम सुंदर और बूथ अध्यक्ष शुभम मिश्रा भी थे, जिन्हें आंदोलनकारी किसानों ने ड्राइवर के साथ लाठियों और पत्थरों से कथित तौर पर पीटा था जिससे उनकी मौत हो गई थी. बाद में किसानों ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी. इस हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप भी घायल हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
किसानों की हत्या मामले में अब तक 13 गिरफ्तार
जांच समिति इस मामले में तमाम वीडियो और फोटो खंगाल रही है. वहीं चार किसानों की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू समेत 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link