BIG Update NO to Beef in ODI World cup 2023 dish menu for pakistan cricket team | वर्ल्ड कप के दौरान भारत में इस डिश के लिए तरस जाएगी PAK टीम, सामने आया बड़ा अपडेट

admin

alt



Pakistan Cricket Team Menu for World Cup : भारत की मेजबानी में अगले महीने 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है.
PAK टीम का गर्मजोशी से स्वागतवर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम भारत पहुंच चुकी है. सात साल बाद भारत आने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर जबर्दस्त स्वागत से अभिभूत हैं. पेसर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने इस बारे में कहा, ‘जबर्दस्त , मजा आ गया.’ इससे पहले हैदराबाद एयरपोर्ट पर भारतीय फैंस की जुबां पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम था. बाबर एंड कंपनी के पहुंचते ही भारत में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Team) ट्रेंड करने लगी. दोनों मुल्कों के बीच तनाव मानो लोग भूल ही गए.
‘ऐसी कल्पना नहीं थी…’
मोहम्मद नवाज और सलमान आगा (Salman Agha) के अलावा पूरी पाकिस्तानी टीम पहली बार भारत आई है. टीम के एक सूत्र ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि लोग मैदान पर आएंगे लेकिन हवाई अड्डे पर इस तरह के स्वागत की कल्पना नहीं की थी. वे टीम के इंतजार में खड़े थे और यह देखकर बहुत अच्छा लगा.’ बाबर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हैदराबाद में मिले प्यार से अभिभूत हूं.’ वहीं पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने लिखा, ‘हमारा जबर्दस्त स्वागत.’
खिलाड़ियों को नहीं परोसा जाएगा बीफ
पाकिस्तानी टीम के दस्तरखान में बटर चिकन और मटन करी शामिल है. पाकिस्तानी टीम को भारत में चिकन, मटन और मछली से बने व्यंजन परोसे जाएंगे क्योंकि भारत में सभी 10 प्रतिभागी टीमों को ‘बीफ’ नहीं परोसा जाएगा. टीम के डाइट चार्ट में लैंब चॉप, मटन करी, बटर चिकन और भुनी हुई मछली शामिल है. इसके साथ ही बासमती चावल, स्पैगेटी, पुलाव, हैदराबादी बिरयानी भी परोसी जाएगी.
खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस
पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहला अभ्यास मैच खेलना है. खिलाड़ियों ने आने के 12 घंटे के भीतर ही मैदान पर वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया. बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद सबसे पहले नेट पर अभ्यास के लिए आए. शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने उन्हें गेंदबाजी की. नसीम शाह की चोट के कारण टीम में वापसी करने वाले हसन अली ने भी गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल के मार्गदर्शन में अभ्यास किया. टीम ने करीब ढाई घंटे मैदान पर बिताए.



Source link