Sunil Gavaskar Statement: दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अक्सर तीखी प्रक्रिया देते हैं. वह कई बार टीम और खिलाड़ियों को लेकर भी कड़ी आलोचना करते हैं और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) से शुरू हुए एक नियम को लेकर अपनी राय रखी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
11 नहीं, अब 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं
आईपीएल-2023 में एक नया नियम लाया गया है, जिसे ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ कहा जाता है. इसके तहत मैच के दौरान दोनों टीमें एक-एक खिलाड़ी को आराम देती हैं और उनकी जगह एक सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को मैदान में उतारती हैं. टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5-5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम देना होता है. इस नियम के तहत अब मैच में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं और 12वें खिलाड़ी को ही ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ कहा जाता है.
गावस्कर ने जाहिर किया गुस्सा
73 साल के गावस्कर ने इस नए नियम पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि बिना फील्डिंग किए सीधे बल्लेबाजी को किसी खिलाड़ी का उतरना गलत है. इससे वह खिलाड़ी बल्लेबाज के तौर पर भी सफल नहीं हो सकता. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘आप बिना फील्डिंग किए बल्लेबाजी करने आते हैं. ऐसे में एक बल्लेबाज के तौर पर आप सफल नहीं हो सकते.’ इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए, जिसमें अंबाती रायडू का भी जिक्र किया.
रायडू का किया जिक्र
गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच से अंबाती रायडू का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘नो फील्डिंग, नो स्कोरिंग.’ दरअसल, रायडू राजस्थान के खिलाफ मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे लेकिन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. ये वाकया मौजूदा सीजन के 37वें मैच में हुआ, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था.