England vs Ireland: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल लंदन में है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्ताीनी वाली इस टीम को 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेलना है जहां उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती होगी. इससे पहले ही गुरुवार को लंदन में बड़ा बवाल कटा. प्रदर्शनकारियों ने टीम की बस को ही रोक दिया. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम बस को रोकाइंग्लैंड की टीम फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट (ENG vs IRE 1st test) मैच खेल रही है. इसी मुकाबले के लिए जब गुरुवार को लॉर्ड्स के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम बस में सवार होकर जा रही थी, तभी प्रदर्शनकारियों ने टीम बस को रोक दिया. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की. उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें पुलिसकर्मी टीम बस के आगे खड़े नजर आ रहे हैं.
लंदन में प्रदर्शन
लंदन में ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके तत्वावधान में प्रदर्शकारी मांग कर रहे हैं कि ब्रिटेन की सरकार नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं से जुड़े सभी लाइसेंस और स्वीकृति रोक दे. इसी घटना को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने लिखा, ‘अगर हम थोड़ा देर से पहुंचे तो यह हमारी गलती नहीं होगी.’
समय पर शुरू हुआ मैच
इस बीच ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों को सड़क के बीच में बस के चारों तरफ देखा जा सकता था. बस हालांकि समय पर लॉर्ड्स पहुंची और मैच शुरू होने में कोई विलंब नहीं हुआ. बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. आयरलैंड की पहली पारी में 5 विकेट 98 के स्कोर तक गिर गए थे, जिनमें से 4 शिकार पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाए.