big move of rajasthan royals team Sairaj Bahutule set to join spin bowling coach ipl 2025 rahul dravid | IPL 2025 जीतने के लिए राजस्थान रॉयल ने चला दांव, टीम से जुड़ने को तैयार ये दिग्गज

admin

big move of rajasthan royals team Sairaj Bahutule set to join spin bowling coach ipl 2025 rahul dravid | IPL 2025 जीतने के लिए राजस्थान रॉयल ने चला दांव, टीम से जुड़ने को तैयार ये दिग्गज



Rajasthan Royals IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करने को तैयार है. दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर साईराज बहुतुले आगामी आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ने जा रहे हैं. बहुतुले ने 2018-21 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ काम किया था. उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे अब ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (उत्कृष्टता केंद्र) कहा जाता है. 
द्रविड़ के साथ कर चुके हैं काम
साईराज बहुतुले न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करेंगे. उन्होंने पहले द्रविड़ के साथ काम किया था जब वह भारतीय टीम के मुख्य कोच थे. बहुतुले ने ‘क्रिकबज’ को बताया, ‘चर्चा जारी है और मैं फ्रैंचाइजी के साथ अपनी भागीदारी को अंतिम रूप देने के करीब हूं. अभी भी कुछ चीजों पर काम किया जाना है लेकिन मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं.’
जाहिर की खुशी 
बहुतुले ने आगे कहा, ‘मैं राहुल (द्रविड़) के साथ फिर से जुड़कर भी रोमांचित हूं. उन्होंने ही मुझे 2023 में आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान भारतीय टीम से मिलवाया था, जब मैं स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहा था. मैं श्रीलंका में उनके कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा था, इसलिए मैं हमारे फिर से मिलने का इंतजार कर रहा हूं.’
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.
इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन 
संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये), शिमरन हेटमायर (11 करोड़ रुपये), संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये).



Source link