India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच के पहले दिन 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद उसने घातक गेंदबाजी से कंगारू टीम को 104 रन पर समेट दिया. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी भिड़ गए. टीम इंडिया के बॉलर हर्षित राणा और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क में कहासुनी हो गई.
बुमराह-सिराज और हर्षित ने बरपाया कहर
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा जैसे तूफानी बॉलर्स ने ऑप्टस स्टेडियम में कहर बरपा दिया. बुमराह ने 5, हर्षित ने 3 और सिराज ने 2 विकेट लिए. पहले टेस्ट में भारतीय टीम अब फ्रंटफुट पर है. दोनों टीमें विपक्षी टीम को मात देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हालांकि, इस पूरे ड्रामे और कठिन क्रिकेट के बीच हर्षित राणा और स्टार्क के बीच एक हल्की-फुल्की बातचीत इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
भिड़ गए स्टार्क और हर्षित
स्टार्क और राणा इस साल आईपीएल खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में टीम के साथी थे. दोनों को बीच मैदान पर बातचीत करते हुए देखा गया. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 30वें ओवर में हर्षित राणा ने स्टार्क को बाउंसर से झुकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने शॉर्ट गेंदों की बौछार कर दी थी. बुलेट की रफ्तार से आने वाली गेंदों से बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टार्क परेशान हो गए और फिर उन्होंने हर्षित को याद दिलाया कि दोनों में सबसे तेज गेंदबाज कौन है.
ये भी पढ़ें: गिल्लियां उड़ाने में माहिर था ये गेंदबाज, मौके के लिए पहले किया इंतजार, फिर संन्यास लेकर खत्म किया अपना करियर
स्टार्क ने हर्षित से क्या कहा?
हर्षित राणा जब गेंदबाजी क्रीज की ओर लौट रहे थे, तो स्टार्क ने कहा, ”हर्षित, मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं. मैं तुमसे तेज हूं.” स्टार्क यहीं नहीं रुके और उन्होंने हर्षित राणा को सुझाव दिया कि जब वह बल्लेबाजी करने आएंगे, तो उन्हें बहुत तेज और छोटी गेंदबाजी की उम्मीद करनी चाहिए. स्टार्क ने कहा, ”मेरी याददाश्त बहुत अच्छी है.” हर्षित राणा ने बस मुस्कुराकर जवाब दिया.
Mitch Starc offers a little warning to Harshit Rana #AUSvIND pic.twitter.com/KoFFsdNbV2
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024
ये भी पढ़ें: दुनिया के 5 महान तेज गेंदबाज… जिन्होंने स्टंप उड़ाकर झटके सबसे ज्यादा विकेट
मैच में अब तक क्या हुआ?
डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी के साहसिक 41 रन और ऋषभ पंत के 37 रन की बदौलत भारत 49.4 ओवर में 150 रन तक पहुंच गया. जोश हेजलवुड (29 रन पर 4 विकेट), मिचेल स्टार्क (11 ओवर में 14 रन पर 2 विकेट), पैट कमिंस (15.4 ओवर में 67 रन पर 2 विकेट) और मिचेल मार्श (5 ओवर में 12 रन पर 2 विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तूफानी बॉलिंग की. इसके बाद भारतीय बॉलर्स ने ठीक ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के सामने किया. बुमराह, हर्षित और सिराज ने मिलकर कंगारू टीम को 104 रन पर समेट दिया. उसके लिए स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 और एलेक्स कैरी ने 21 रन बनाए. टीम इंडिया को 46 रन की लीड मिली.
Source link