Border-Gavaskar Trophy India vs Australia Test Mohammed Shami Injury: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले एक बुरी खबर सुनाई. उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस के बारे में खुलासा किया. हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर इन रिपोर्ट को बकवास बताया था. अब उनके कप्तान ने ही बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी.
2023 वर्ल्ड कप के बाद से बाहर हैं शमी
बेंगलुरु में रोहित से जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिहैबिलिटेशन की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलकर बात की. भारतीय कप्तान ने लगभग पुष्टि कर दी कि शमी 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. उन्हें तैयार करने के लिए काफी मेहनत की गई है, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ने शमी की दावेदारी को पूरी तरह खारिज नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में इतिहास रचने वाले हैं विराट कोहली, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाने होंगे बस 53 रन
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं हुए शमी को चुनने को तैयार नहीं हैं. रोहित ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें लेकर फैसला करना मुश्किल है. उनके घुटनों में सूजन थी और उन्हें वापस आना पड़ा. उन्होंने एनसीए में डॉक्टरों और फिजियो के साथ शुरुआत की. हम ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह तैयार नहीं शमी को ले जाना नहीं चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: विराट कोहली के साथ RCB में खेलेंगे रोहित शर्मा? अश्विन ने सेट कर दी हिटमैन की ‘कीमत’
सोशल मीडिया पर भड़के थे शमी
इससे पहले जब शमी के पूरी तरह से ठीक होने के रास्ते में बाधा आने की खबरें सामने आई थीं, तो तेज गेंदबाज ने इस खबर को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर नहीं हैं. शमी ने एक्स पर लिखा था, ”इस तरह की आधारहीन अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. न तो बीसीसीआई और न ही मैंने कहा है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं. मैं जनता से अनौपचारिक स्रोतों से ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करने का अनुरोध करता हूं. मेरे बयान के बिना कृपया रुकें और ऐसी फर्जी खबरें न फैलाएं.”