Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शिवम मावी का बाहर होने लखनऊ की टीम के लिए एक बड़ा झटका है. फ्रेंचाइजी ने दिसंबर 2023 में दुबई एरीना में हुए आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में 6.4 करोड़ रुपये देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. अब शिवम मावी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिवम मावी अपनी इंजरी के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. शिवम मावी ने कहा, ‘मुझे बहुत याद आएगी. मैं चोट के बाद यहां आया और सोचा कि मुझे टीम के लिए मैच खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे जाना होगा, क्योंकि मुझे चोट लग गयी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसके लिए एक क्रिकेटर को मानसिक रूप से मजबूत होना होगा. अगर आपको इस तरह की चोट लगी है, तो आप कैसे वापसी करेंगे और आप इसकी देखभाल कैसे करेंगे. हमारे पास यहां बहुत अच्छी टीम है. चीयर करूंगा अपनी टीम को और उम्मीद है हम जीतेंगे.’
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 3, 2024