Arshdeep Singh: भारत और इंग्लैंड के कोलकाता में खेला गया पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 25 साल के पेसर अर्शदीप सिंह के लिए बेहद खास रहा. अर्शदीप सिंह ने मैच के तीसरे ही ओवर में ऐतिहासिक उपलब्धि नाम की और टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 96 विकेट के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ था. अर्शदीप भले ही नंबर-1 बन गए, लेकिन एक भारतीय बॉलर ऐसा है, जो मौजूदा समय में इस फॉर्मेट में भारत का नंबर-1 बॉलर होता, लेकिन उसे पिछले 2 साल से टीम में मौका ही नहीं मिला.
अर्शदीप सिंह बने नंबर-1 भारतीय बॉलर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच के दौरान अपने टी20 इंटरनेशनल विकेटों की संख्या को 97 तक पहुंचाकर खुद को भारत का इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाला गेंदबाज बना दिया. इस दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ा. अर्शदीप ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और उन्होंने अपने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जो चहल के टी20 में 80 मैच की तुलना में 19 मैच कम है.
दो विकेट लेकर रचा इतिहास
25 साल के अर्शदीप ने अब तक 8.32 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. उन्होंने दो बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है. अर्शदीप ने मैच की तीसरी ही गेंद पर फिल साल्ट को आउट किया, जिससे वह चहल के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे. फिर उन्होंने बेन डकेट को आउट करके हरियाणा के लेग स्पिनर को पछाड़ दिया.
ये बॉलर होता सबसे ऊपर अगर…
हम यहां जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वो नाम है भुवनेश्वर कुमार. भुवनेश्वर कुमार के नाम 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 90 विकेट दर्ज हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. बता दें कि भुवनेश्वर आखिरी बार 2022 में कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आए थे. इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है. 22 नवंबर 2022 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद से भारत ने अब तक 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. भुवनेश्वर कुमार इन मैचों में शामिल रहते तो जाहिर है वह विकेटों का शतक पूरा करते हुए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में टॉप पर होते.