Bhuvneshwar Kumar 2 records may be broken today most wickets in t20i for india Jaspreet Bumrah Arshdeep Singh | आज टूट जाएंगे भुवनेश्वर कुमार के 2 महारिकॉर्ड! जसप्रीत बुमराह भी हो जाएंगे पीछे, यह बॉलर करेगा कमाल

admin

Bhuvneshwar Kumar 2 records may be broken today most wickets in t20i for india Jaspreet Bumrah Arshdeep Singh | आज टूट जाएंगे भुवनेश्वर कुमार के 2 महारिकॉर्ड! जसप्रीत बुमराह भी हो जाएंगे पीछे, यह बॉलर करेगा कमाल



India vs South Africa T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (10 नवंबर) को गकेबरहा में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने डरबन में पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली थी. अब उसकी नजर यहां मैच को अपने नाम करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी. दूसरे टी20 के दौरान सबकी नजर भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर होगी. वह एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम करने उतरेंगे.
भुवनेश्वर का तोड़ेंगे रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें मैच में 5 विकेट लेने होंगे. अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ सकते हैं. इस साल अब तक 21 टी20 मैचों में अर्शदीप ने 33 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर, भुवनेश्वर ने 2022 में 32 मैचों में 37 विकेट लिए थे. ओवरऑल यह रिकॉर्ड युगांडा के अल्पेश रामजानी के नाम है. उन्होंने पिछले साल 30 मैचों में 55 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की दिग्गजों की फौज, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करेगा यह खूंखार खिलाड़ी, देखें स्क्वॉड
इस मामले में बनेंगे नंबर-1
इसके अलावा अर्शदीप के निशाने पर भुवनेश्वर कुमार का एक और रिकॉर्ड है. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 86 पारियों में 90 विकेट लिए हैं. अब उनका यह रिकॉर्ड खतरे में है. अर्शदीप ने 57 पारियों में 88 विकेट झटके हैं. भुवनेश्वर से आगे निकलने के लिए उन्हें 3 विकेट की आवश्यकता है. अगर वह 2 विकेट लेते हैं तो उनकी बराबरी कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: 9 चौके, 6 छक्के…IPL ऑक्शन से पहले विस्फोटक बल्लेबाज ने शतक ठोक मचाया हड़कंप, पछता रही होगी KKR की टीम
बुमराह से भी निकलेंगे आगे
अर्शदीप सिर्फ भुवनेश्वर का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ेंगे बल्कि खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ सकते हैं. बुमराह ने 69 पारियों में 89 विकेट लिए हैं. वह फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. एक विकेट लेते ही अर्शदीप उनकी बराबरी कर लेंगे और 2 विकेट के साथ आगे निकल जाएंगे. ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 79 पारियों में 96 विकेट लिए हैं.



Source link