भुवनेश्वर कुमार ने IPL में बनाया ‘प्रचंड रिकॉर्ड’, बुमराह-मलिंगा और ब्रावो जैसे धुरंधर भी पीछे

admin

भुवनेश्वर कुमार ने IPL में बनाया 'प्रचंड रिकॉर्ड', बुमराह-मलिंगा और ब्रावो जैसे धुरंधर भी पीछे



IPL 2025: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में ‘प्रचंड रिकॉर्ड’ बना दिया है. भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट चटकाया. इसी के साथ ही इस अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ने IPL का एक बड़ा ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भुवनेश्वर कुमार अब IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने IPL में बनाया ‘प्रचंड रिकॉर्ड’
भुवनेश्वर कुमार अब वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में तिलक वर्मा का विकेट चटकाते ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भुवनेश्वर कुमार के नाम अब IPL में 184 विकेट हो गए हैं. ड्वेन ब्रावो ने IPL में 183 विकेट हासिल किए थे.
बुमराह-मलिंगा और ब्रावो जैसे धुरंधर भी पीछे
भुवनेश्वर कुमार ने 179 IPL मैचों में 184 विकेट चटकाए हैं, जबकि ड्वेन ब्रावो ने 161 IPL मैचों में 183 विकेट झटके हैं. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. लसिथ मलिंगा ने 122 IPL मैचों में 170 विकेट हासिल किए थे. भारत के एक और महान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. जसप्रीत बुमराह ने 134 IPL मैचों में 165 विकेट झटके हैं.
IPL में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज
1. भुवनेश्वर कुमार – 184 विकेट
2. ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
3. लसिथ मलिंगा – 170 विकेट
4. जसप्रीत बुमराह – 165 विकेट
5. उमेश यादव – 144 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार फॉर्म में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम IPL 2025 में अपने शानदार फॉर्म में चल रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की है और मौजूदा सीजन में घर से बाहर अपना अपराजित रिकॉर्ड जारी रखा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 10 मैचों में लगातार छह हार के बाद यह पहली जीत थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अभी छह अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. RCB का अगला मैच 10 अप्रैल को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.



Source link