बहुत तेज निकला कानपुर का लड़का! जिसके आगे बिलबिलाने लगा साइबर ठग, बोला- भाई प्लीज लौटा दो…

admin

बहुत तेज निकला कानपुर का लड़का! जिसके आगे बिलबिलाने लगा साइबर ठग, बोला- भाई प्लीज लौटा दो...

Last Updated:March 17, 2025, 14:14 ISTKanpur News: कानपुर के लड़के ने गजब कर दिया. वो इतना तेज निकला कि साइबर ठग भी उसके आगे बिलबिलाने लगा. अब ठग उससे गिड़गिड़ाकर कह रहा है. भाई प्लीज मेरे रुपए लौटा दो.कानपुर में साइबर ठग को ठगने वाला किस्सा सुर्खियों में है. (सांकेतिक तस्वीर)कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजब गजब मामला सामने आया है. आपने अब तक सिर्फ ठगों से लोगों को ठगाते हुए सुना होगा, लेकिन यहां दांव उल्टा पड़ गया. एक आम युवक ने साइबर ठग को ही चूना लगा डाला. उसने ठग की बातों को भांव लिया और ऐसी बातों में फंसाया कि ठग ने मजबूर होकर उसे 10 हजार रुपए दे दिए. अब ठगी करने वाला खुद ही युवक से पैसे लौटाने के लिए गिड़गिड़ा रहा है. आइए विस्तार से समझते हैं पूरी कहानी…

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, कानपुर के बर्रा के रहने वाले भूपेंद्र सिंह के पास 6 मार्च को एक कॉल आया. कॉलर ने खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए कहा- तुम अश्लील वीडियो देखते हो. इसके बाद उसने 32 मॉर्फ वीडियो और 48 मॉर्फ फोटो वॉट्सऐप पर भेज दिए. साथ ही कहा कि तुम्हारे खिलाफ लड़की ने FIR दर्ज कराई है. सीबीआई और पुलिस तुम्हारे घर पहुंच रही है. यह सब सुनकर भूपेंद्र समझ चुके थे कि यह ठगी करने के वाला है. उन्होंने तुरंत नई कहानी गढ़ दी.

यह भी पढ़ेंः हैंडसम था जीजा, खूबसूरत थी साली, दोनों में हो गया प्यार, जब दीदी को बताई असलियत तो…

भूपेंद्र ने साइबर ठग से कहा कि- अंकल, प्लीज मम्मी को न बताइएगा, नहीं तो बहुत समस्या हो जाएगी. जबकि भूपेंद्र की मां का निधन हो चुका है. ठग ने कहा- अब तो FIR दर्ज हो चुकी है. केस खत्म करने में 16 हजार रुपए का खर्च आएगा. उसके बाद भूपेंद्र ने कहा कि- वह रुपयों का इंतजाम करते हैं. थोड़ा वक्त दे दीजिए. अलगे दिन यानी 7 मार्च को फिर से ठग का फोन आया. उसने फिर से पैसे मांगे. फिर भूपेंद्र ने कहानी बनाई कि कुछ दिन पहले मैंने घर से एक सोने की चेन चुराई थी, जो मैंने अपने दोस्त के सुनार पिता को दी थी. चेन 40 हजार में बिक जाएगी. मैं वह रुपए आपको दे दूंगा.

अलग दिन यानी 8 मार्च को भूपेंद्र ने साइबर ठग से कहा कि सुनार मुझे चेन नहीं दे रहा. चेन के बदले में पहले तीन हजार रुपए मांग रहा है. मैं एक छात्र हूं, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं. मेरी मदद करिए. मुझे तीन हजार रुपए दे दीजिए. चेन बेचने के बाद जो पैसा आएगा, मैं आपको दे दूंगा. इस पर ठग ने मुझे तीन हजार रुपए भेज दिए. फिर मैंने 500 रुपए और मंगवाए. इस दौरान मैंने उसे चेन की एक फोटो भेजी. 9 मार्च को साइबर ठग का फिर फोन आया, तो भूपेंद्र ने उसे दूसरी कहानी बताई. कहा- मैं जिस सुनार के यहां चेन बेचने गया था, उसने चेन रख ली है. कह रहा है कि तुम नाबालिग हो. अपने मम्मी-पापा को लेकर आओ. इसके बाद चेन के रुपए दे देगा. आप मेरे पिता बनकर सुनार से बात कर लीजिए. उससे अपने एक दोस्त से बात कराई. दोस्त के कहने पर ठग ने 4,480 रुपए और ट्रांसफर कर दिए.

ठग से भूपेंद्र ने अब तक 10 हजार रुपए वसूल लिए हैं. अब साइबर ठग रुपए वापस मांग रहा है. वह अपने पैसे वापस पाने के लिए गिड़गिड़ा रहा है, उसने बताया कि वह सचेंडी इलाके का रहने वाला है.
Location :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 17, 2025, 14:14 ISThomeuttar-pradeshबहुत तेज निकला कानपुर का लड़का! जिसके आगे बिलबिलाने लगा साइबर ठग

Source link