Last Updated:April 13, 2025, 23:59 ISTAmethi news in hindi today: एक तरफ जहां अभिभावक स्कूलों की मनमानी से परेशान और हर साल बदल दी जाने वाली महंगी किताबों को खरीदने में बेहाल हैं वहीं….X
मौजूद बुक बैंक में मौजूद किताबेंअमेठी: शिक्षा हमारे विकसित जीवन का हिस्सा होती है. शिक्षा दुनिया को जानने-समझने का आधार मानी जाती है. ऐसे में सभी को शिक्षा मिल सके और बच्चे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें. इसके लिए अमेठी में लगातार अनोखा प्रयास किया जा रहा है. अमेठी में एक बार फिर अनोखा प्रयास किया गया है. यहां बुक बैंक की शुरुआत की गई है. इससे जरूरतमंद बच्चों का भविष्य बेहतर करने में मदद होगी. बुक बैंक में बच्चों को निशुल्क किताब में उपलब्ध कराई जाएगी. इससे बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सकेंगे और अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे.
जिले के सभी माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के अलावा परिषदीय विद्यालयों में भी फ्री बुक बैंक बनाया जा रहा है. कई जगहों पर इसकी स्थापना की जा चुकी है. इसके अलावा कई जगहों पर इसका प्रयास जारी है. बुक बैंक में प्रत्येक कक्षा को उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में जाने वाले जरूरतमंद बच्चों को इस विद्यालय के बुक बैंक से निशुल्क किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. बच्चों को महंगी किताबें खरीदने में समस्या ना इसके लिए यह बैंक बनाया गया है. इसके अलावा यहां बची किताबों को जिला स्तर पर स्थापित बुक बैंक में रखाया जाएगा. इससे भविष्य में किसी भी बच्चे को यदि किताबों की जरूरत हो तो वह वहां से किताबें ले सकें.
पहले से भी बुक बैंक किया गया है स्थापितआपको बता दें कि जिले में पहले से ही बेहतर बुक बैंक स्थापित किया गया है. जिला स्तर पर जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष से ही बुक बैंक की स्थापना कराई थी और प्रत्येक पंचायत भवन में स्थाई तौर पर बुक बैंक बनाए गए हैं. वहां पर महत्वपूर्ण किताबें को रखवाया भी गया है जिससे गांव के लोग भी उन किताबों को पढ़कर आगे बढ़ सकें.
जिलाधिकारी के निर्देश पर इस नई और अनोखी पहल को शुरू करने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयास से पहले ही पुस्तक बैंक स्थापित है लेकिन, अब इस क्रम को बढ़ाते हुए माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में भी बुक बैंक स्थापित करवाया गया है. यहां पर जो भी बच्चा अपना रिजल्ट कार्ड लेने आएगा वह अपनी बुक विद्यालय की बुक बैंक में जमा कर देगा और वह जिस कक्षा में जा रहा है यदि वह जरूरतमंद है तो उसे अगली कक्षा की किताबें उपलब्ध हो जाएंगी. इससे उसे भी किताबों को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जिस जरूरतमंद बच्चों को किताबों की जरूरत है उसे भी आसानी से मुफ्त में किताबें मिल जाएगी. इससे कई बच्चों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं और यह प्रयास पूरे जिले में बड़े स्तर पर चलाकर एक अच्छा संदेश देने का काम किया जाएगा.
Location :Amethi Jadid,Farrukhabad,Uttar PradeshFirst Published :April 13, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshबहुत शानदार प्रयास है अमेठी का बुक बैंक, बच्चों और अभिभावकों की होगी मौज