रिपोर्ट-अभिषेक जायसवालवाराणसी: सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आयुर्वेद संकाय से आधी रात को लड़की के चीखने का वीडियो वायरल हो रहा है. चीख की आवाज सुनने के बाद कुछ लड़कों ने संकाय के गेट के बाहर खड़े होकर संकाय में घुसने का प्रयास किया लेकिन गेट बंद होने के कारण वो अंदर नहीं जा पाए. निर्माणाधीन आयुर्वेद संकाय से लकड़ी की चीख वाला 7 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया (BHU Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. कोई इसे भूत प्रेत से जोड़ रहा है यो कोई इस आवाज को सियार की आवाज बात रहा है. सोशल मीडिया पर इन तमाम दावों के बीच अब छात्र हकीकत जानने के लिए इस मामले की जांच के लिए प्रोक्टोरियल बोर्ड के अलावा पुलिस को पत्र सौंपकर जांच की मांग कर रहे हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में छात्रों से बातचीत भी की है लेकिन हकीकत क्या है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
2 बजे सुनाई दी आवाजबीएचयू के स्टूडेंट्स शाश्वत ने बताया कि 3 और 4 तारीख की रात को वो साइबर लाइब्रेरी में पढ़ाई के बाद रात करीब 2 बजे वो वापस लौट रहे थे. तभी आयुर्वेद संकाय से उन्हें किसी लड़की के चीखने की आवाज सुनाई दी. काफी देर तक आवाज आने के बाद जब उनके दोस्तों ने हल्ला मचाया तो संकाय में मौजूद गार्ड वहां आया और उसने छात्रों से ही बहस शुरू कर दी. शाश्वत ने बताया कि वो अंदर जाना चाहते थे लेकिन गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी प्रोक्टोरियल बोर्ड को दी.
दीवार पर पंजे के निशानशाश्वत ने बताया कि जिस जगह से आवाज आ रही थी वहां ट्यूबलाइट भी टूटी थी और दीवार पर पंजो के निशान भी थे. हालांकि ये पंजे का निशान किसका है और चीख की आवाज किसकी है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BHU, Up news in hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 20:19 IST
Source link