BHU Recruitment 2024 Notification: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवआों के लिए एक अच्छा मौका है. अगर आप भी ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, तो अब आपको एक और मौका मिला है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दी गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है.
आवेदन फॉर्म भरने के लिए बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी को 10 फरवरी तक जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की इससे पहले अंतिम तिथि 22 जनवरी थी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 258 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
बीएचयू में इन पदों पर होगी भर्तियांएक्जीक्यूटिव इंजीनियर: 3 पदसिस्टम इंजीनियर: 1 पदजूनियर मेंटेनेंस इंजीनियर/नेटवर्किंग इंजीनियर: 1 पदडिप्टी लाइब्रेरियन: 2 पदअसिस्टेंट लाइब्रेरियन: 4 पदमुख्य नर्सिंग अधिकारी: 1 पदनर्सिंग अधीक्षक: 2 पदमेडिकल ऑफिसर: 23 पदनर्सिंग ऑफिसर: 221 पद
बीएचयू में इन पदों पर कौन कर सकता है आवेदनउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंकBHU Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशनBHU Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
बीएचयू फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कउम्मीदवार जो भी यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें ऑनलाइन गैर-वापसी योग्य ग्रुप “ए” पदों के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा. ग्रुप “बी” नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला श्रेणियों के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
.Tags: BHU, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 06:07 IST
Source link