BHU में यूजी-पीजी के लिए मॉक अप राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरा प्रोसेस

admin

BHU में यूजी-पीजी के लिए मॉक अप राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरा प्रोसेस



अभिषेक जायसवाल/लखनऊः देश के टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार काशी हिंदू विश्ववविद्यालय (Banaras Hindu University) में यूजी (UG) और पीजी (PG) के पाठ्यक्रमों में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए एक आखरी मौका है. मॉक अप राउंड के जरिए पहले से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए हुए स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकतें हैं. मॉक अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गई है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने कुछ नियम तय किए हैं.

बीएचयू (BHU) के पीआरओ डॉ राजेश सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर के रात 11 बजकर 59 मिनट तक छात्र मॉक अप राउंड के खाली सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं. इसमें स्टूडेंट्स को केवल उन्हें, जिस संस्थान में एडमिशन की रुचि है, उसे प्राथमिकता के तौर पर भरना होगा.


ऐसे कर सकतें है आवेदनएडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को www.bhuonline.in पर जाना होगा. वहां मॉक अप रजिस्ट्रेशन कम काउंसलिंग बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी.

ये स्टूडेंट्स कर सकतें है आवेदनबताते चलें कि मॉक अप राउंड के लिए वो ही स्टूडेंट्स पात्र हैं, जिन्होंने पहले बीएचयू कॉउंसलिंग प्रकिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन उन्हें नियमित राउंड आवंटन में कोई सीट की नहीं दी गई. इसके अलावा वो स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकतें हैं, जिन्हें पहले प्रवेश तो मिला लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया.
.Tags: Education news, Local18, Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 09:59 IST



Source link