BHU के ट्रामा सेंटर में बड़ा हादसा, धड़ाम से गिरा फॉल सीलिंग, बाल-बाल बची मरीजों…

admin

BHU के ट्रामा सेंटर में बड़ा हादसा, धड़ाम से गिरा फॉल सीलिंग, बाल-बाल बची मरीजों...



अभिषेक जायसवाल, वाराणसी: पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले बीएचयू के ट्रामा सेंटर (BHU Trauma Centre) में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रामा सेंटर के दूसरे फ्लोर के पॉली वार्ड में अचानक छत की फॉल सीलिंग भरभरा कर गिर गई. सुबह सवेरे हुए इस हादसे के बाद ट्रामा सेंटर में हड़कंप मच गया. वहीं आनन फानन में बीएचयू के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और वार्ड में मौजूद मरीजों की मदद की.

सूचना के मुताबिक हादसे के वक्त वार्ड में कई मरीज और उनके तीमारदार मौजूद रहे. हालांकि राहत की बात रही कि किसी को भी कोई गम्भीर चोंट नहीं आई. घटना के करीब 6 घण्टे बाद ये खबर ट्रामा सेंटर से बाहर आई.

पुलिस रही बेखबरहैरत की बात है कि दोपहर में आई इस जानकारी के बाद भी लंका थाने की नगवा चौकी को इस घटना कि जानकारी नहीं हो सकी. चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है. वहीं इस पूरे मामले में बीएचयू के ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह भी बोलने से बचते रहे.

मरीजों को दूसरे वार्ड में कराया शिफ्टहालांकि इस घटना के बाद आनन फानन में पॉली वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताते चलें कि ट्रामा सेंटर के वार्ड में गिरे इस फॉल सीलिंग ने अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गम्भीर सवाल खड़े कर दिए है.
.Tags: Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 16:16 IST



Source link