वाराणसी : फाइन आर्ट्स में मास्टर की डिग्री और पीएचडी तो कई लोगों ने किया होगा लेकिन वाराणसी के एक युवा आर्टिस्ट ने अपने कला की बदौलत पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है. गौरतलब है कि वाराणसी के रहने वाले सुनील ने दुनिया के शक्तिशाली नेताओं में शुमार काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे छोटा प्रोट्रेट किया है. यह प्रोट्रेट इतना छोटा है कि इसे आप अपनी आंखों से ठीक तरीके से देख भी नहीं पाएंगे .इसके लिए आपको लेंस का इस्तेमाल करना होगा.फाइन आर्ट्स में पीएचडी कर रहे सुनील कुमार ने पीएम मोदी का 8 MM का सबसे छोटा प्रोट्रेट तैयार किया है .वाटर कलर और ब्रश का इस्तेमाल कर सुनील ने इस प्रोट्रेट को बनाया है और फिर बाकायदा उसको फ्रेम भी कराया है. बता दें कि सुनील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ये पेंटिंग उन्हें बतौर गिफ्ट भेंट करना चाहते है.वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड ने किया जज्बे को सलामसुनील ने बताया कि इस पेंटिंग को तैयार करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. एक महीने के मेहनत के बाद सुनील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे छोटा प्रोट्रेट तैयार किया है. सुनील के इस मेहनत को उस वक्त पंख लग गए जब वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड ने उनके इस जज्बे को सलाम किया और उनका नाम रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज किया.यहां से मिली है प्रेरणासुनील ने बताया कि उन्हें इस प्रोट्रेट की प्रेरणा गिनीज बुक रिकॉर्ड धारी पूनम राय से मिली है. उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने के दौरान जब वो नर्वस हो जाते थे तब उनका पूनम राय ने उनका हौसला बढ़ाया जिसके दम पर उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया. सुनील के इस सफलता के बाद उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है.FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 17:16 IST