वाराणसी : सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है. शिवभक्तों के लिए यह पूरा महीना किसी उत्सव से कम नहीं होता है. इस पवित्र महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा निकालते हैं और शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करते हैं. इन सब से इतर सावन के महीने में बीएचयू के फाइन आर्ट्स के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र की अनोखी शिव भक्ति की तस्वीर सामने आई है.फाइन आर्ट्स के छात्र सतीश कुमार पटेल ने भगवान शिव की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का दावा किया है. इस पेंटिंग की लंबाई 11 फीट 3 इंच जबकि चौड़ाई 8 फीट 5 इंच है. सतीश ने बताया कि उन्होंने 18 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इस पेंटिंग को तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग को बतौर रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए वो प्रयास भी करेंगे.एकेलिक रंगों का किया इस्तेमालइस पेंटिंग को एकेलिक रंगों का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इस पेंटिंग में 8 शिवलिंग के साथ भगवान शिव के आकार को रंगों के जरिए खूबसूरत तरीके से उकेरा गया है. भगवान शिव की जटाओं में कई रंग भी भरे गए हैं. बता दें कि सतीश इसके पहले संकट मोचन हनुमान की सबसे छोटी पेंटिंग भी बना चुके हैं.मिल चुके हैं कई पुरस्कारसतीश ने अपने कला के दम को कई पुरस्कार भी जीते हैं. उन्हें प्रतिष्ठित राज्य ललित कला अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया है. इसके अलावा उन्हें कई नेशनल और राज्य स्तर के पुरुस्कार भी मिले हैं. इतना ही नहीं सतीश ने राम मंदिर पर सिक्के की डिजाइन को भी तैयार किया था. इसके अलावा वो महामना मदन मोहन मालवीय की अनोखी पेंटिंग भी तैयार कर चुके हैं.FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 15:34 IST