वाराणसी. सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाला बीएचयू देश का पांचवां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है. सोमवार को जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 में बीएचयू को विश्वविद्यालय श्रेणी में पांचवां स्थान मिला है. इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय को 66.05 अंक प्राप्त हुए हैं. बता दें कि पिछले साल भी बीएचयू इसी स्थान पर था. वहीं बात आईआईटी बीएचयू की करें तो इंजीनियरिंग श्रेणी में 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है. पिछले साल आईआईटी बीएचयू को 15 वां स्थान मिला था.
एनआईआरएफ 2024 में बीएचयू के इस रैंकिंग के बाद स्टूडेंट्स और प्रोफेसरों में खुशी का माहौल है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बताया कि पिछले साल वाली रैंकिंग को इस साल भी बरकरार रखा है.आगे इसमें सुधार के लिए प्रयास जारी रहेगा.
छात्रों के लिए कई नई स्कॉलरशिप सुविधा शुरू
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय में शिक्षा व शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पिछले कुछ सालों में कई कदम उठाए हैं. इसके अलावा कई नई स्कॉलरशिप सुविधा को भी छात्रों के लिए शुरू किया गया है. जिसका फायदा आने वाले सालों में स्टूडेंट्स को मिलता रहेगा.
स्टूडेंट्स में भी खुशी का माहौल
एनआईआरएफ की रैंकिंग के अलावा प्रबंधन, मेडिकल तथा डेंटल श्रेणियों में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की रैंकिंग बेहतर हुई है. विश्वविद्यालय का चिकित्सा विज्ञान संस्थान इस वर्ष 7 वें स्थान पर है. जबकि दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय की 17 वीं रैंकिंग है. विश्वविद्यालय के शोध छात्र पतंजलि पांडेय ने बताया कि एनआईआरएफ की रैंकिंग में बीएचयू को पांचवा स्थान मिला है, यह बेहद ही खुशी की बात है. हालांकि रैंकिंग में सुधार के लिए विश्वविद्यालय को ओर भी कदम उठाने चाहिए.
Tags: Banaras Hindu University, Education news, Local18, Uttarpradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 21:47 IST