Bhu answer key 2021 banaras hindu university uet and pet entrance exam answer key released on bhuet nta nic in

admin

Bhu answer key 2021 banaras hindu university uet and pet entrance exam answer key released on bhuet nta nic in



BHU Answer Key 2021: जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 5 नवंबर 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. BHU Answer Key 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in के जरिए इस पर 5 नवंबर 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2021 से 9 अक्टूबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में एनटीए की ओर से किया गया था.नई दिल्ली. BHU Answer Key 2021: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है. प्रोविजनल आंसर-की यूजी एंट्रेंस टेस्ट 2021 और पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए जारी की गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर आंसर-की चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया गया था. प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 28 सितंबर 2021 से 9 अक्टूबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में किया गया था.
जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी  5 नवंबर 2021 शाम 7 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क देना होगा. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर- की जारी की जाएगी.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपत्तियों के निपटारे के 15 दिनों के अंदर रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.
BHU Answer Key 2021: ऐसे चेक करें आंसर-की-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाएं.-होम पेज पर दिए गए न्यूज एंड इवेंट्स सेक्शन में जाएं.-यहां Public Notice Dated: 03.11.2021 Subject: Display of Provisional Answer Keys and Question Paper with Recorded Responses for Answer Key Challenge of Banaras Hindu University (BHU) Entrance Test 2021 के लिंक पर क्लिक करें.-अब आपत्ति दर्ज करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर लॉग इन करें.-अब शुल्क का भुगतान कर आपत्ति दर्ज करें.
यहां देखें नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें – Ignou January 2022 Admission: जनवरी 2022 सत्र के लिए इग्नू ने बढाई आवेदन की अंतिम तिथि, जानें कब तकUP DElEd Admission 2021 : यूपी डीएलएड की 1.32 लाख रिक्त सीटों पर 8 नवंबर से डायरेक्ट एडमिशन
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link