बहराइच में भेड़ियों ने फिर मारी दहाड़, 8 साल के बच्चे को उठाकर चबा डाला पूरा हाथ, खौफ में आ गए ग्रामीण

admin

मां मुस्लिम, खुद पढ़ती हैं हनुमान चालीसा... 82 की उम्र में हीरोइन की मांग सूनी

Last Updated:April 14, 2025, 13:53 ISTBahraich Wolf Attack: यूपी के बहराइच जनपद में सोमवार की सुबह एक बच्चे को जंगली जानवर उठा ले गया. ग्रामीणों की काफी खोजबीन के बाद गांव से 1 किलोमीटर दूर बच्चा घायल अवस्था में पाया गया है. बच्चे को इलाज के लिए अस…और पढ़ेंX

बहराइच में भेड़िये का हमलाहाइलाइट्सबच्चे को भेड़िया उठा ले गया, खेत में घायल मिला.बच्चे का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में जारी.ग्रामीणों में भेड़ियों का डर फिर से बढ़ा.बहराइच: यूपी के बहराइच जनपद में कई महीनों से भेड़ियों का आतंक नहीं था. लोग आराम से रह रहे थे. ऐसे में ग्रामीण धीरे-धीरे भेड़िये को भूलने लगे थे, लेकिन इसी बीच सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे बहराइच जिले के सिसैया चूणामणि के गांव बग्गर में हड़कंप मच गया. यहां गांव में मां के साथ आंगन में सो रहे बच्चे को पलक झपकते ही एक जंगली जानवर उठा ले गया. घर के लोगों ने बताया कि बच्चे को भेड़िया उठा ले गया.

बच्चे की मां हुई बेहोश

बच्चे के पिता सम्भर पूरे गांव के साथ अपने 8 वर्षीय बाउर उर्फ घनश्याम को ढूढ़ने निकलने. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के घंटो खोजबीन के बाद लगभग 1 किलोमीटर दूर एक खेत में घायल अवस्था में मिला, जिसका एक हाथ किसी जीव द्वारा खाया हुआ और गले में गंभीर चोट के निशान थे. उधर गांव में बच्चे की मां होश में ही नहीं आ रही है.

इलाज के लिए कराया गया भर्ती

बच्चों के पिता ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चे को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से बहराइच  मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. इस मामले में सीएमएस डॉ. एमएम त्रिपाठी का कहना है बच्चा गंभीर हालत में लाया गया है. बच्चे का इलाज जारी है. बच्चे पर किसी जंगली जानवर ने अटैक कर घायल कर दिया है.

भेड़ियों न फिर किया गांव में हमला

बहराइच जिले में कुछ महीने पहले आदमखोर भेड़ियों की वजह से डर का माहौल था. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ खुद चिंता में थे. उन्होंने खुद बहराइच जिले के सिसैया चूणामणि में जनसभा की थी और अधिकारियों को आदमखोर को पकड़ने के सख्त आदेश दिए थे. जिसको लेकर बहराइच में कुल 6 भेड़ियों पर गाज गिरी, जिसमे से 5 को पकड़ कर चिड़ियाघर भेजा गया था, तो वहीं, रेस्क्यू के दौरान एक भेड़िये की मौत हो गई था.

ग्रामीणों में बना डर का माहौल

हालांकि इसके बाद से बहराइच में भेड़ियों का कोई भी हमला सामने नहीं आया है. अब आज जब फिर से एक बच्चे के अटैक पर परिजन भेड़िये का हमला बता रहे हैं. ऐसे में क्या सच में फिर से गांव में भेड़ियों ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. हालांकि इस मामले में भेड़ियों के हमले को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. जहां भेड़िए के हमले की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, एक बार फिर ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.
Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 13:29 ISThomeuttar-pradeshबहराइच में भेड़ियों ने फिर मारी दहाड़, 8 साल के बच्चे का चबा डाला पूरा हाथ

Source link