Agency:News18 UttarakhandLast Updated:February 12, 2025, 21:38 ISTबहराइच के किसानों के लिए एक नई खुशखबरी है. अब किसान सिर्फ 1 रुपये में सब्जियों के तैयार पौधे खरीद सकते हैं और अगेती खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये पौधे बहराइच के स्वर्ण जयंती पार्क में पॉली हाउस में तैया…और पढ़ेंX
1 रुपये में यहा से ले तैयार पौधे.हाइलाइट्सबहराइच के किसान 1 रुपये में सब्जियों के पौधे खरीद सकते हैं.अगेती खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.स्वर्ण जयंती पार्क में पॉली हाउस में पौधे तैयार किए गए हैं.बहराइच: जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है, अब बहराइच के किसान सीजन से पहले भी सब्जियों के पौधे लेकर अगेती खेती कर सकते हैं. अगेती खेती से सब्जियां जल्दी तैयार होती हैं, और जब बाजार में इनकी डिमांड होती है, तो किसान इनका अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी खेती कर रहे हैं और आपके पास पौधे तैयार करने की जगह नहीं है, तो आप बहराइच जिले के स्वर्ण जयंती पार्क से मात्र 1 से 2 रुपये में तैयार पौधे खरीद सकते हैं.
पौधे खरीद कर किसान कर सकते हैं अगेती खेतीअगेती खेती का मतलब है, किसी फसल को सीजन से पहले उगाना. इस खेती से अच्छी पैदावार और मुनाफा मिलता है. अगेती खेती के लिए खेत की तैयारी, बीजों का चयन, और रोगों से बचाव के उपायों का ध्यान रखना जरूरी होता है. अगर आप इन सभी झंझटों से बचना चाहते हैं, तो आप पहले से तैयार पौधे बहराइच जिले में अलग-अलग स्थानों पर स्थित गवर्नमेंट हाउस से खरीद सकते हैं. इन पौधों की कीमत 1 से 2 रूपये के बीच होती है. इन पौधों को जैविक विधि द्वारा पॉली हाउस में सीजन से पहले तैयार किया जाता है, जो स्वस्थ और निरोग होते हैं, और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है.
इन फसलों के ले सकते है पौधेअब फसलों को लगाने के लिए आपको महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आप खीरा, तोरई, लौकी, टमाटर, कद्दू, शिमला मिर्च जैसी कई सब्जियों की खेती बड़े आराम से कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो पहले से बीज देकर भी अपने पौधे तैयार करवा सकते हैं, जिसके लिए आपको शुल्क जमा करना होगा. अगर आप बहराइच जिले में हैं और तैयार पौधे खरीदना चाहते हैं, तो आपको बहराइच शहर से 13 किलोमीटर दूर नानपारा हाईवे पर स्थित स्वर्ण जयंती पार्क, रसिया आना पड़ेगा. जहां आप उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मनजीत सिंह पटेल से संपर्क कर सकते हैं.
Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :February 12, 2025, 21:36 ISThomeagricultureबहराइच के किसानों के लिए खुशखबरी, 1 रुपये में खरीदे सब्जियों के तैयार पौधे