बहू छुपकर करती थी ससुर की सेवा, पति को लगी भनक, कर दिया कांड, पुलिस को बताया- पत्नी को रात में…

admin

बहू छुपकर करती थी ससुर की सेवा, पति को लगी भनक, कर दिया कांड, पुलिस को बताया- पत्नी को रात में...

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां ससुर की सेवा कर रही पत्नी को उसके पति ने ही मौत के घाट उतार दिया. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटना का खुलासा किया कर दिया है. पुलिस ने कातिल पति रामकुमार पटेल को गिरफ्तार भी कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बांका, बोरी, हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विकास को 7 बार किस सांप ने काटा? सामने आई सच्चाई, अफसरों ने सुलझाई सच और झूठ की पहेली

दरसअल, रेलवे से रिटायर पिता से आरोपी का संबंध ठीक नहीं था. आरोपी के पिता को मृतका चोरी से सेवा करते हुए भोजन परोस दिया करती थी. इसी के चलते आरोपी ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की बात स्वीकार की है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है. प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर छमउ का पुरवा गांव के रामकुमार पटेल ने बीते 13 जुलाई को पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसकी पत्नी ललिता दरवाजे के समीप टीनशेड के नीचे सो रही थी, किसी ने धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी.

योगी राज में सामूहिक धर्म परिवर्तन, मौलाना तौकीर रजा ने किया ऐलान, कहा-इस तारीख को कराएंगे निकाह

पुलिस द्वारा घटना का खुलासाबाघराय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आशंका को देख मृतका के पति रामकुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दो भाई है. दोनों का परिवार अलग रहते है. आरोपी के पिता मयाराम पटेल  रेलवे विभाग से रिटायर हुए तो दोनों के बीच बातचीत नहीं हो रही थी. कई बार मना करने के बाद आरोपी की पत्नी मृतका ललिता देवी उसक पिता को भोजना परोस रही थी, 12 जुलाई को आरोपी का उसकी पत्नी से विवाद हुआ. इसी रात आरोपी ने ललिता की चारपाई पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करने से मृतक का पूरा परिवार हैरान है.
Tags: Pratapgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 19:50 IST

Source link