Bhojpur star dinesh lal nirahua attacks samajwadi party chief akhilesh yadav upat – भोजपुरी स्टार निरहुआ का अखिलेश पर तीखा हमला, वीडियो ट्वीट कर कहा

admin

Bhojpur star dinesh lal nirahua attacks samajwadi party chief akhilesh yadav upat - भोजपुरी स्टार निरहुआ का अखिलेश पर तीखा हमला, वीडियो ट्वीट कर कहा



लखनऊ. भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ()Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखा हमला किया है. अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो मैसेज ट्वीट करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को एक रंग विशेष से नफरत है, जो जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भी उस दिन रोये होंगे जब अयोध्या में राम भक्तों की जान ली गई. निरहुआ ने आगे कहा कि अखिलेश जी आपने तो यादवों का स्वाभिमान भी ले लिया.
निरहुआ ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “अखिलेश जी एक रंग से आपकी और आपकी पार्टी की जो नफरत है वो तो जगजाहिर है. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मान ले लिए, सम्मान ले लिए और आप लोग तो यादवों का स्वाभिमान ले लिए. क्योंकि कृष्ण भगवान भी उस दिन खून के आंसू रोए होंगे जिस दिन तुष्टिकरण की राजनीति के लिए आप लोग अयोध्या में रामभक्तों की जान ले लिए.”

@yadavakhilesh भैया, आप तो मान ले लिए.. सम्मान ले लिए और यादवों का स्वाभिमान ले लिए।कृष्ण भगवान भी खून के आंसू रोएं होंगे.. जब तुष्टिकरण की राजनीति में आप लोगों ने अयोध्या में राम भक्तो की जान ले लिए।।हिन्दु होकर हिंदुओं से नफ़रत करने वाले, जिन्ना का नाम जपने वाले, धिक्कार है। pic.twitter.com/DhRg00sv7U

— Nirahua Hindustani (@nirahua1) November 17, 2021

आप जिन्ना के विचारधारा वाले आदमीवीडियो में निरहुआ ने आगे कहा कि ठीक है आप अपनी विचरधारा समय-समय पर ऐसे ही बताते रहिए, ताकि जो लोग भ्रम में हैं उन्हें भी पता चलता रहे कि आप जिन्ना के विचारधारा वाले आदमी है और अगर आपको मौका मिले तो आप इस देश का प्रदेश का क्या हाल करेंगे, मुझे तो पता है. हिन्दु होकर हिंदुओं से नफ़रत करने वाले, जिन्ना का नाम जपने वाले, धिक्कार है.
अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनावगौरतलब है कि निरहुआ ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि उस चुनाव में निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा था. अब जब 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है तो एक बार फिर दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Akhilesh yadav, Dinesh lal nirahua, Dinesh lal yadav nirahua, Lucknow news, UP Assembly Election 2022, Up news in hindi



Source link