Last Updated:February 04, 2025, 16:58 ISTकानपुर के कल्याणपुर स्थित कृष्णा डायग्नोस्टिक के खिलाफ गलत रिपोर्ट देने का मामला दर्ज करवाया गया है. लैब ने महिला के गॉलब्लेडर में 10 mm पथरी बताई थी. गलत रिपोर्ट देकर मरीज की जान से किया खिलवाड़ (इमेज- फाइल फोटो)कल्याणपुर की कृष्णा डायग्नोस्टिक पर अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्ट बनाकर मरीज की जान से खिलवाड़ करने के आरोप लगाया गया है. लैब ने एक मरीज के रिपोर्ट में 10.3 एम एम की पथरी पित्त की थैली में बताई थी. लेकिन मरीज को अपनी स्थिति पर शक हुआ. इसके बाद जब उसने चार अन्य पैथोलॉजी लैब में जांच करवाया तो रिपोर्ट नॉर्मल आई. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने समेत जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर डाली.
रावतपुर निवासी साहिल ने बताया 27 जनवरी को उसकी बहन के पेट मे दर्द हुआ. डॉक्टर को दिखाने पर उन्होंने अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा. इसके बाद उसने अपनी बहन का कृष्णा डायग्नोस्टिक में अल्ट्रासाउंड करवाया. जब इसकी रिपोर्ट आई तो उसमें पता चला कि महिला के पित्त की थैली में 10.3 mm की पथरी है. हालांकि, साहिल को इसपर शक हुआ और उसने चार अन्य लैब में अपने शक को कन्फर्म किया.
दे दी थी गलत रिपोर्टसाहिल को जब पहली रिपोर्ट मिली तब उसे शक हुआ. इसके बाद उसने दूसरे पैथ लैब में दुबारा से टेस्ट करवाया. इसमें बहन के गॉलब्लेडर में कोई भी पथरी नजर नहीं आई. इसके बाद शख्स ने तीन अन्य लैब में भी बहन का टेस्ट करवाया. हर लैब की रिपोर्ट में पथरी नहीं आई. इसके बाद शख्स ने कृष्णा लैब में जाकर शिकायत की. लेकिन माफ़ी मांगने की जगह लैब संचालक उनसे बदतमीजी करने लगा.
दर्ज करवाया केससाहिल ने 4 लैब में बहन की जांच कराई तो रिपोर्ट नॉर्मल आई. जब पीड़ित कृष्णा लैब पहुंचा तो संचालक आदेश यादव ने उसके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत चौकी थाने में की. यहां जब मामले की सुनवाई नहीं हुई तब पीड़ित ने जिलाधिकारी से कृष्णा डायग्नोस्टिक की शिकायत कर दी. अब डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
First Published :February 04, 2025, 16:58 ISThomeuttar-pradeshभाई ने 4 बार करवा डाला बहन का अल्ट्रासाउंड, रिपोर्ट देख लैब पर ठोंक दिया केस