Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 14, 2025, 09:19 ISTयूपी में इन दिनों सड़क हादसों में तेजी आई है. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग हेलमेट न पहनने को लेकर तरह-तरह के बहाने बनाते दिख रहे हैं.X
बिना हेलमेट आने पर बातचीत करती युवतीहाइलाइट्सयूपी में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा.लोगों ने हेलमेट न पहनने के बहाने बनाए.पेट्रोल पंपों पर ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ के बोर्ड लगे.फिरोजाबाद: यूपी में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के आंकड़ों को देखते हुए सरकार द्वारा प्रदेश में बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल देने पर रोक लगा दी गई है. सभी जिलों के लिए आदेश दिए गए है कि किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, लेकिन फिरोजाबाद में पेट्रोल पंपों पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. लोकल 18 ने पेट्रोल पंपों पर जाकर लोगों से बातचीत की तो हेलमेट न लगाने को लेकर तरह तरह के बहाने सुनने को मिले. पेट्रोल पंपों पर एक बोर्ड के जरिए बताया जा रहा है कि किसी को बिना हेलमेट के फ्यूल नहीं दिया जाएगा, लेकिन कुछ लोग बिना हेलमेट के खूब पेट्रोल भरवाते हुए नजर आएं.
पेट्रोल पंपों पर जल्दी का बहाना बनाते दिखे लोग
फिरोजाबाद में पेट्रोल पंपों पर लोगों की जानकारी के लिए जिलाधिकारी के आदेश को बताते हुए बोर्ड लगाया गया है, जिस पर लिखा है कि 26 जनवरी से डीएम के आदेशानुसार किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, लेकिन जब लोकल 18 ने पेट्रोल पंपों पर जाकर रियलिटी चेक किया तो लोगों का अलग ही रिएक्शन मिला. शहर के जैन मंदिर के पास एक पेट्रोल पंप पर जाकर लोगों से बातचीत की, तो वहां बिना हेलमेट के फ्यूल लेने पहुंचे बाइक सवार जुनैद ने बहाने बनाते हुए कहा कि वह स्टूडेंट हैं और थोड़े जल्दी में थे. इसलिए, हेलमेट लगाना भूल गए, लेकिन हेलमेट के बिना पेट्रोल नहीं मिलेगा तो हेलमेट लगाना ही पड़ेगा.
इतना ही नहीं स्कूटी से कॉलेज जा रही ये युवती जब बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंची तो उसने भी गजब का रिएक्शन दिया. हेलमेट को लेकर सवाल करने पर युवती ने कहा कि सरकार बहुत अच्छ काम कर रही है. हेलमेट पहनने से कई फायदे हैं. वह अपनी बहन के साथ कॉलेज से आ रही है. बहन हेलमेट लेकर नहीं आई. पेट्रोल खत्म हो गया था, इसलिए यहां आई हैं. लेकिन यहां पेट्रोल नहीं मिल रहा है. अगर किसी को इमरजेंसी हो तो वो क्या करे.
हेलमेट लगाने के फायदे गिनाते हुए मिले लोग
पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर सुनील कुमार से लोकल 18 ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह लोगों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं और पेट्रोल पंप पर डीएम के आदेश को भी लगाया गया है कि ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’. वही इसके बावजूद भी लोग आदेशों का पालन करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. ये नजारा शहर के सभी पेट्रोल पंपों का है. लोग तरह तरह के बहाने बनाकर पेट्रोल लेने के लिए पहुंच जाते हैं.
Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :February 14, 2025, 09:16 ISThomeuttar-pradeshहेलमेट न पहनने पर लोगों ने बनाए तरह तरह के बहाने, किसी ने कहा-जल्दी में थे तो.