IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने मिलकर कीवियों पर प्रचंड प्रहार किया. भारत के इन दो युवा बल्लेबाजों ने मिलकर रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत ने इस दौरान 101.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोके. वहीं, शुभमन गिल ने 146 गेंदों पर 90 रन बनाए. शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का जमाया.
अनमोल पारी खेल गए पंत और गिल
शुभमन गिल और ऋषभ पंत के पास इस दौरान अपने-अपने शतक बनाने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ये दोनों ही बल्लेबाज शुरुआत से ही अच्छे टच में नजर आ रहे थे. हालांकि 44 रन से निजी स्कोर पर उन्हें जीवनदान भी मिला था. 44 रन पर कैच छूटने के बाद शुभमन गिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय पारी को बिखरने नहीं दिया. शुभमन गिल ने पांचवें विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 96 रन जोड़े. ऋषभ पंत ने भी शुभमन गिल का अच्छा साथ दिया.
शतक बनाने में नहीं मिली कामयाबी
ऋषभ पंत जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे फैंस उनसे शतक की उम्मीद लगा बैठे. भारत की पारी के दौरान 38वें ओवर में ऋषभ पंत दुर्भाग्यशाली रहे. ऋषभ पंत के साथ मैदानी अंपायर माइकल गफ ने नाइंसाफी कर दी. ऋषभ पंत 60 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ऋषभ पंत का यह विकेट अंपायर्स कॉल पर आया. फैंस की उम्मीदों का बोझ अब शुभमन गिल पर आ टिका. शुभमन गिल अपने छठे टेस्ट शतक के काफी करीब भी पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें भी नाकामी मिली. शुभमन गिल 90 रन बनाकर आउट हो गए.
भारत की डूबती नैया को लगाया पार
भले ही शुभमन गिल और ऋषभ पंत में से कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया, लेकिन इन्होंने भारत की डूबती नैया को पार लगा दिया. बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह पल बेहद खास रहा, क्योंकि उसने पहली पारी में 84 रन पर अपने शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद धमाकेदार वापसी की. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 96 रन जोड़े और भारत को मुश्किल से निकाला. भारत की तरफ से ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने मिलकर न्यूजीलैंड को करारा जवाब दिया. न्यूजीलैंड की पहली पारी को 235 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त मिली. शुभमन गिल और ऋषभ पंत अगर फ्लॉप रहते तो टीम इंडिया की पारी 150 रन पर भी सिमट सकती थी.