Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 21, 2025, 14:37 ISTAyodhya: अयोध्या आने वाले राम भक्त अब जल्द ही राम लला के साथ-साथ पूरे राम दरबार के दर्शन कर सकेंगे. इस संबंध में तैयारियां तेजी से हो रही हैं. इसके साथ ही मंदिर में और भी बहुत से निर्माण कार्य चल रहे हैं. X
राम मंदिर अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर तेजी के साथ बन रहा है. अब राम भक्त प्रभु राम के साथ-साथ मार्च तक राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं इन दिनों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक चल रही है और बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा रहे हैं. भगवान राम की नगरी में भवन निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन नृपेन्द्र मिश्रा ने बैठक को लेकर हुए मंथन पर मीडिया को जानकारी दी.
इस महीने तक हो जाएगा काम पूराभवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कल हम लोगों ने मंदिर निर्माण की समीक्षा की. जैसा कि निर्णय हुआ था जो तिथि निर्धारित है. हम भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल और मंदिर के अंदर आइकोनोग्राफी सभी मार्च तक पूरा कर लेंगे. इसी अवधि में प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिष्ठा की जाएगी, वह भी पूर्ण हो जाएगा.
द्वितीय तल, जहां गर्भगृह स्थित है, वहां के लिए यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध दुर्लभ रामायण पुस्तकों को, जो आमतौर पर प्रचलित नहीं हैं और सीमित स्थानों पर ही उपलब्ध होती हैं, एकत्रित किया जाएगा और गर्भगृह में सुरक्षित रखा जाएगा.
अगले 15 दिन में सौंपेंगे राम मंदिर ट्रस्ट कोइतना ही नहीं, जानकारी देते हुए भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर निर्माण में 370 पिलर हैं, जिन पर बनी मूर्तियों का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. अब जो भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं, उन्हें धीरे-धीरे एलएनटी द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट को हस्तांतरित किया जाएगा. इसमें मुख्य रूप से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, फायर पोस्ट भवन और इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन भवन शामिल हैं. इन सभी को अगले 15 दिनों में राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद ट्रस्ट की जिम्मेदारी होगी कि वह उनका संचालन और रखरखाव करे.
तेजी से आगे बढ़ रही हैं चीजेंनृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि एक तरह से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हम काम खत्म करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि अधिकतम सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए. इस दिशा में जो काम समय पर पूरे हो चुके हैं, उन्हें न्यास को सौंप दिया जाएगा. साथ ही ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राम मंदिर परिसर में 20 एकड़ भूमि में हरियाली संरक्षित करने के लिए तीन माह के भीतर प्रयास शुरू किए जाएंगे. इससे एक निश्चित क्षेत्र में निर्माण कार्य की गतिविधियां सीमित हो जाएंगी.
इस काम में हो रही है देरीभवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि परिक्रमा मार्ग, यानी परकोटे का कार्य अभी भी एक चुनौती बना हुआ है. परकोटे में 3 लाख क्यूबिक फीट से अधिक पत्थरों का उपयोग किया जाना है. हमारा प्रयास है कि जून तक परकोटे का काम पूरा कर लिया जाए, लेकिन काम करने वाली संस्था इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं.
उनका मानना है कि इस काम में लगभग 3 महीने का अतिरिक्त समय लग सकता है. हम सभी कोशिश कर रहे हैं कि श्रमिकों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए. इस संबंध में कल एक विचार-विमर्श किया गया और कार्यदायी संस्था एलएनटी से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मुख्यालय को पत्र लिखकर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध करें.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2025, 14:37 ISThomeuttar-pradeshभक्तों को जल्द मिलेगी सौगात, राम लला के साथ-साथ होंगे पूरे परिवार के दर्शन