भेड़िये के डर से घर में कैद था परिवार, कमरे में ही पहुंच गई ‘मौत’, देखते ही निकल गई चीख

admin

भेड़िये के डर से घर में कैद था परिवार, कमरे में ही पहुंच गई 'मौत', देखते ही निकल गई चीख

कहते हैं ना कि जब विपत्ति को आना होता है, तो वो कहीं से भी आ जाती है. आपकी बुरी किस्मत आपका पीछा नहीं छोड़ती. आप चाहे मुसीबत से दूर भागने की कितनी ही कोशिश करें, ये आपका पीछा नहीं छोड़ेगा. ऐसी ही बुरी किस्मत गाजियाबाद के मुरादनगर के एक परिवार की निकली. जब से भेड़िये का आतंक फैला है, तब से ये परिवार घर में ही कैद था. लेकिन उनके घर से ही खतरनाक चीज निकली.

गंगा विहार कॉलोनी में मुकेश शर्मा अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. बीते कुछ समय से इलाके में भेड़िये को लेकर काफी आतंक मचा हुआ है. परिवार वाले बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. गुरुवार को परिवार की रामवती जब शाम की पूजा कर किचन में गई तो उसके होश उड़ गए. रसोईघर में उसे विशालकाय सांप मिला. ये देखते ही वो चीखते हुए रसोई से बाहर भाग गई.

अंदर था सात फ़ीट का अजगररामवती ने किचन में सांप देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद घरवाले वहां पहुंच गए. सांप को देखते ही सबके होश उड़ गए. सांप करीब सात फ़ीट का था. अजगर घर के अंदर कैसे आया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है. सांप को देखने के बाद तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. घरवालों का शोर सुनकर आसपास के लोग भी मुकेश शर्मा के घर के बाहर जमा हो गए.

किया गया रेस्क्यूवन विभाग के टीम ने आकर बीस मिनट में सांप को रेस्क्यू करवाया. सांप करीब सात फ़ीट का था. वन विभाग ने उसे घर से निकालकर जंगल में छोड़ दिया. लेकिन इलाके में इतने बड़े अजगर के मिलने से सनसनी फ़ैल गई. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पहले भेड़िया, फिर बाघ और अब अजगर. ये हो गया रहा है. कई परिवार अब रात को चैन से सो नहीं पा रहे हैं. वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
Tags: Ajab Gajab, Ghaziabad News, Shocking news, Snake Rescue, Snake rescue teamFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 16:32 IST

Source link