भेड़िये-बाघ के बाद क्या तेंदुआ उड़ाएगा लोगों की नींद? दस्तक का दावा, वन विभाग की टीम कर रही है ऑपरेशन

admin

विशाल भटनागर/मेरठ: उत्तर प्रदेश के शहरों से जंगली जानवरों की विभिन्न संकेत देखने को मिल रहे हैं. इसके आधार पर वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से 30 किलोमीटर दूर किला परिक्षेत्र में भी तेंदुआ होने की ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई है. जिसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए के सर्च ऑपरेशन को लेकर कार्य कर रही है. ताकि जल्द से जल्द तेंदुए को रेस्क्यू कर वन्य क्षेत्र में छोड़ा जा सके.न विभाग की टीम का कांबिंग ऑपरेशनमेरठ डीएफओ राजेश कुमार ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हो बताया कि हस्तिनापुर सेंचुरी के किला परीक्षित गढ़ परिक्षेत्र के छुछाई गांव से ग्रामीणों द्वारा तेंदुए होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद तुरंत संबंधित क्षेत्र में वन विभाग की टीम को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि तीन टीम में पूरे क्षेत्र में ट्रेस करने के लिए कांबिंग, पेट्रोलिंग ऑपरेशन चला रही है. साथ ही ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया है. ऐसी स्थिति में वह क्या करें क्या नहीं करें.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियोतेंदुए होने की दस्तक ग्रामीणों द्वारा दी गई है. उसकी विभिन्न प्रकार की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार एक बाइक सवार व्जायक्ति के पास से तेंदुआ निकलते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं कि तेंदुए द्वारा बाइक चल रहे व्यक्ति पर हमला किया गया था. लेकिन डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि ऐसी कोई भी सूचना उनको नहीं मिली है.बताते चलें की मेरठ हस्तिनापुर सेंचुरी क्षेत्र की अगर बात की जाए तो यहां पर तेंदुए होने की बात कही जाती है. पिछले 1 वर्ष की बात करें तो विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुए होने की सूचनाओं वन विभाग को मिली है. जिसमें कई जगह वास्तविक रूप से तेंदुए की दस्तक देखने को मिली है.FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 10:52 IST

Source link