पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बार फिर सियार के हमले की ख़बर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक़ पीलीभीत के जहानाबाद इलाक़े में स्थित सुसवार गांव में सुबह-सुबह गांव में ही एक पागल सियार ने एक के बाद एक सात लोगों को घायल कर दिया. हाल फ़िलहाल घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम इलाक़े में तैनात है.
एक तरफ़ जहां बहराइच में भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पीलीभीत के अलग अलग इलाकों में सियार लोगों को निशाना बना रहे हैं. बीते गुरुवार ही पीलीभीत के सेहरामऊ इलाके में अपने घर के बाहर खेल रहे बच्चों और सियार ने हमला किया था, तो वहीं आज सुबह पीलीभीत के जहानाबाद इलाके के सुसवार गांव में अपने घर से खेत की ओर जा रहे अलग अलग 8 लोगों पर एक सियार हमलावर हो गया. जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों ने शोर शराबा कर सियार को वहां से खदेड़ा. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद से ही घटना स्थल पर वन विभाग की टीम मौक़े पर मौजूद है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जानकारी के मुताबिक़ गाँव वालों से वन विभाग द्वारा की गई पूछताछ के दौरान सामने आयी बातों से कयास लगाया जा रहा है कि सियार पागल है.
इन लोगों को बनाया निशाना
जहानाबाद इलाके में सियार के हमले में घायल हुए लोगों में 50 वर्षीय दीनदयाल, 40 वर्षीय कुलवती, 28 वर्षीय रूपलाल, 23 वर्षीय जसवंत, 17 वर्षीय रोशनी, 9 वर्षीय पंकज व तीन वर्षीय खुशी शामिल हैं.
इलाके में बढ़ाई गई निगरानीपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जहानाबाद इलाके में सियार के हमले का मामला संज्ञान में आया है. मौके पर टीम भेज कर जांच कराई जा रही है. वहीं संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 13:45 IST