भदोही: पति ने गुस्से में पत्नी को गंजा किया, पुलिस शिकायत दर्ज.

admin

बदल जाएगा बिहार चुनाव का पूरा समीकरण, फेल हो जाएंगे राहुल-तेजस्वी का यह प्लान?

Last Updated:April 30, 2025, 17:03 ISTBhadohi: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पति ने गुस्सा आने पर पहले तो पत्नी के साथ गाली गलौज की. पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी को पीटने के बाद उसका सिर मूंड दिया. चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है.पति ने मुंडवाया पत्नी का सिर
(image credit-AI)हाइलाइट्सभदोही में हैवान पति की हैरान कर देने वाली हरकतपति ने मुंडवाया पत्नी का सिर भागा पति, पुलिस की तलाश जारीभदोही: पति-पत्नी में लड़ाई होना आम बात है, ऐसा कोई घर नहीं है जहां मियां-बीवी के बीच नोक-झोक न हो. लेकिन जब रिश्तों में सम्मान की डोर टूटती है, और गुस्सा सर चढ़ता है तो कई बार लोग कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो हमें जिंदगी भर के लिए पछतावे में डाल देता है. ऐसा ही एक अजीब-गरीब मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से सामने आया है, जहां पति ने गुस्सा आने पर पत्नी को गंजा कर दिया.

घटना भदोही जिले के बड़ा सियूर गांव की है, जहां 24 अप्रैल की रात करीब 1 बजे, राम सागर नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ एक ऐसा भद्दा व्यवहार किया जो किसी महिला के लिए जान ले लेने से कम नहीं है. दरअसल, किसी बात को लेकर दंपति के बीच कहासुनी हुई, जिसके दौरान राम सागर ने महिला को गली दे दी. जब महिला ने इसका विरोध किया तो पति का पारा चढ़ गया. इसके बाद पति ने पत्नी को पीटा, जान से मारने की धमकी दी और फिर जबरन उसका सिर मुंडवा दिया.

थाने पहुंची महिलाघटना के बाद, महिला ने अगले दिन अपनी मां घटना की जानकारी दी और उनके साथ अपने मायके चली गई. कुछ दिनों तक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वयं को संभालने के बाद, रविवार शाम को बबीता अपनी मां के साथ औराई थाना पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने लिया एक्शनमामले की पुष्टि करते हुए औराई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर राम सागर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है.
First Published :April 30, 2025, 17:03 ISThomecrimeआधी रात पति को आया गुस्सा, बीवी ने जब लगाई डांट, तो पत्नी को ही कर दिया गंजा

Source link