Bhai Dooj Special: सूरत से लापता लक्ष्मी 10 साल बाद झांसी में मिली, पुलिस ने भाई और परिवार से मिलवाया

admin

Bhai Dooj Special: सूरत से लापता लक्ष्मी 10 साल बाद झांसी में मिली, पुलिस ने भाई और परिवार से मिलवाया



रिपोर्ट : शाश्वत सिंहझांसी: भाई दूज के पवित्र त्योहार से पहले दस साल से बिछड़े भाई बहन की मुलाकात हो गई. इस मुलाकात को संभव बनाया है झांसी पुलिस ने. जी हां, दस साल पहले गुमशुदा हुई लक्ष्मी को झांसी पुलिस ने उनके भाई और पूरे परिवार से मिलवा दिया है.
बता दें कि मानसिक रूप से कमजोर लक्ष्मी आज से लगभग 10 वर्ष पहले सूरत से लापता हो गई थीं. उस समय उसकी उम्र 10 साल थी. आज 20 साल की हो जाने के बाद लक्ष्मी अपने परिवार से मिल पाई है. युवती का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है. गुजरात में रोजगार के लिए रहता है.
सड़क पर भटकते मिली

दरअसल झांसी के लहचूरा थाने की पुलिस को गश्त के दौरान एक अर्द्धविक्षिप्त युवती सड़क पर भटकती हुए मिली. पुलिस की पूछताछ में वह अपना नाम लक्ष्मी बता पाई. थोड़ी और कोशिश पर उसने अपने गांव का नाम बापसी बताया. पुलिस ने युवती को थाने लाकर भोजन कराया. इसके बाद पुलिस अपनी जांच में जुट गई. सी-प्लान ऐप की मदद से गांव के प्रधान से संपर्क किया गया. ग्राम प्रधान को युवती की फोटो भेजी गई तो उन्होंने उसे पहचान लिया.
भाई और मां आए लेने

प्रधान ने परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 10 साल पहले लापता हो गई थी. काफी ढूंढ़ने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था. पुलिस ने जैसे ही परिवार को सूचित किया तो लक्ष्मी का भाई और उसकी मां उसे लेने झांसी पहुंच गए. पुलिस ने सभी कागजी कार्रवाई करने के बाद लक्ष्मी को परिवार के साथ विदा कर दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bhai Dooj Festival, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 20:36 IST



Source link