भारतीय महिला क्रिकेटर की इंस्टा स्टोरी में ऐसा क्या था, जिस पर मच गया बवाल; अब हुआ नया खुलासा

admin

भारतीय महिला क्रिकेटर की इंस्टा स्टोरी में ऐसा क्या था, जिस पर मच गया बवाल; अब हुआ नया खुलासा



Pooja Vastrakar: भारतीय महिला टीम की शानदार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकार अचानक चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं का एक पोस्टर शेयर किया जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मचा नजर आया. हालांकि, पूजा ने कुछ समय बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट किया. लेकिन यह मामला फिर भी तूल पकड़ता नजर आया. अब पूजा ने इस विवादित पोस्ट को लेकर उन्होंने नया खुलासा किया है.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्या था? पूजा वस्त्राकार की इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत भाजपा के अन्य नेताओं का टीम के रूप में एक पोस्टर था. इस पोस्टर के ऊपर लिखा था ‘वसूली टाइटंस’. पूजा के डिलीट करने से पहले कई यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और पूजा ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गई. पूजा वस्त्राकार ने स्टोरी डिलीट करने के बाद एक नई स्टोरी लगाई है. जिसमें उन्होंने इसे लेकर नया खुलासा कर दिया है. 
(@yippeekiyay_dk) March 29, 2024

पूजा ने मांगी माफी
पूजा वस्त्राकार ने स्टोरी डिलीट करने के बाद खुलासा किया, ‘मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे इंस्टाग्राम से एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गई है. यह तब हुआ जब मेरा फोन मेरे पास नहीं था. मैं यही कहना चाहती हूं कि मेरा इस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है. मैं दिल से प्रधानमंत्री का सम्मान करती हूं. भावनाएं आहत करने के लिए मैं माफी मांगती हूं.’
2018 में किया था डेब्यू
पूजा ने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम के लिए अपना योगदान दिया है. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में 4 टेस्ट में 111 रन बनाए हैं और 14 विकेट झटके. इसके अलावा 30 वनडे में उनके नाम 554 रन और 23 विकेट दर्ज हैं. बात करें टी20 की तो 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय में पूजा ने 305 रन जड़े हैं और 40 विकेट भी चटकाए हैं.



Source link